खट-खट करने वाली मशीन देख भागे आए अफसर, फिर गांववालों ने खूब मचाया तांडव, उल्टे पैर भागे ऑफिसर, देखें Photos
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
मध्य प्रदेश से बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर है. प्रदेश के शाजापुर जिले में गांववालों ने तांडव मचाया. उन्होंने शासकीय अधिकारियों को घेर कर उन पर जमकर पत्थर बरसाए. उनके इस हमले में एक ओर गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा, तो दूसरी ओर कुछ लोग घायल भी हो गए. हमले के बाद सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भाग खड़े हुए. (रिपोर्ट- सुनील हंचोरिया)

यह चौंकाने वाला मामला शाजापुर जिले के मोहम्मदपुर मछनई गांव का है. यहां 14 मार्च को खनिज विभाग का अमला अवैध उत्खनन रोकने पहुंचा था. अमले ने यहां जांच शुरू की तो कुछ गांववालों ने उन्हें देख लिया. देखते ही देखते मौके पर गांववालों की भीड़ जमा हो गई. उसके बाद खनिज विभाग के अमले और उनके बीच बहस होने लगी.

देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि गांववालों ने आपा खो दिया. उन्होंने आव देखा न ताव और अमले पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक जिला खनिज अधिकारी को मोहम्मदपुर मछनई गांव में अवैध उत्खनन की खबर मिली थी. यह गांव शाजापुर जिले का आखिरी छोर माना जाता है. खनिज विभाग को जानकारी मिली थी कंजर समाज से जुड़े लोग नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. ये जानकारी मिलने के बाद जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान शाजापुर पुलिस लाइन से अतिरिक्त रिजर्व फोर्स के साथ यहां पहुंचे थे.
Advertisement

यहां उन्होंने पूरे इलाके की जांच की. उस वक्त उन्हें एक पोकलेन मशीन खड़ी मिली. उन्होंने कागजी कार्रवाई करना शुरू किया और पोकलेन मशीन जब्त करने लगे. अपने ऊपर कार्रवाई होती देख गांववालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. अधिकारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की. उन्होंने गांववालों को कानून का हवाला दिया. लेकिन, गांववाले सुनने को तैयार नहीं हुए. धीरे-धीरे कई लोग मौके पर जमा हो गए.

गांववालों ने आरोप लगाया कि खनिज विभाग के अफसर ठेकेदार के प्राइवेट गुंडे लेकर आए हैं. उनके साथ वे पोकलेन मशीन जब्त कर रहे हैं. फिर विवाद बढ़ने पर अवैध उत्खनन में शामिल लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, विवाद की जानकारी मिलते ही शुजालपुर एसडीएम, एसडीओपी, कालापीपल तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली.

खनिज विभाग की टीम पर हमला करने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. पथराव के बाद अचानक हालात बिगड़ते देख जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान स्कॉर्पियो वहां में सवार होकर तुरंत वहां से भागे. इस दौरान कई लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके. इस हमले में उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए. खनिज अधिकारी के अलावा कुछ लोगों ने बोलेरो वाहन पर भी लाठियों से हमला कर दिया.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।