Advertisement

वीरेंद्र सहवाग को 9वीं क्लास के बच्चे ने मारा जोरदार 'थप्पड़'... इस उम्र में आपको यह सब करने की जरूरत क्या थी, सहवाग अंकल!

Written by:
Last Updated:

वैभव सूर्यवंशी की उम्र महज 14 साल हो लेकिन जो कारनामा उन्होंने अंजाम दिया उससे आईपीएल में खेलने वाले तमाम भारतीय से वो आगे निकल गए. महज 35 बॉल पर सेंचुरी ठोकने के साथ ही टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक मारने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. सूर्यवंशी की यह पारी जिसने भी देखी वो हैरान रह गया. उन्होंने वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और वीरेंद्र सहवाग को भी खास संदेश दिया.

1/6
वैभव सूर्यवंशी जब तक क्रीज पर थे पूरा स्टेडियम गूंज उठा. 17 बॉल पर फिफ्टी और 35 गेंदों में शतक बनाकर इस युवा ने हंगामा मचा दिया. अंदाज इतना बेखौफ की करियर के पहले आईपीएल शतक से 6 कदम दूर 94 रन टॉप स्पिनर राशिद खान की भी परवाह नही की और छक्का मारकर जड़ दिया. वैभव ने अपनी पारी में कुल 11 छक्के और 7 चौके मारे. सिर्फ चौके छक्के से ही उन्होंने 94 रन बनाए. अपने 101 रन की पारी में सिर्फ 7 सिंगल्स ही लिए.
2/6
आईपीएल इतिहास में इस एक पारी से वैभव ने कई रिकॉर्ड तोड़े. आईपीएल इतिहास में शतक बनाने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया. इसके अलावा, एक मैच में 11 छक्के मारने वाला भारतीय और सबसे तेज शतक बनाने वाला भारतीय भी बन गया.
3/6
अब आते हैं हम अपनी इस स्टोरी की असली बात पर. डेब्यू पर छक्के से शुरुआत करने वाले वैभव सूर्यवंशी 20 गेंदों में 34 रन बनाए थे. अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ दो छक्के मारकर 16 रन बनाकर आउट हो गए. इस पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उनको सलाह दे डाली थी. कभी गेंदबाज की परवाह ना करने वाले सहवाग ने जब संभलकर खेलने बोला तो लोग हैरान हो गए थे.
4/6
सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए एक खास संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में पहचान मिलना अच्छी बात है लेकिन अगर यह घमंड में बदल जाए तो खतरनाक हो सकता है. अगर वैभव एक आईपीएल मैच से ही खुद को स्टार समझने लगे तो अगले सीजन में उसे फिर से देखना मुश्किल हो सकता है.
5/6
सहवाग ने वैभव को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी थी. उन्होंने महज 19 साल की उम्र में आईपीएल में कदम रखा और अब तक 18 सीजन पूरे कर चुके हैं. सहवाग ने कहा कि कोहली ने बेहतर तरीके से प्रगति की है. गुजरात के खिलाफ मैच में वैभव की सेंचुरी ने इस बात का जवाब दे दिया कि वो क्या कर सकते हैं.
6/6
वैभव ने आईपीएल में महज तीसरी पारी में ही सेंचुरी ठोक डाली. सहवाग ने जो कहा था उसको सबक बनाकर 9वीं क्लास में पढ़ने वाले इस युवा ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. कमाल की बात यह कि वैभव ने अपनी पारी के दौरान कभी भी आउट होने की चिंता नहीं दी. उन्होंने 94 रन पर खेलते हुए भी छक्का लगाने की कोशिश की. अगर वो आउट हो जाते तो पहला शतक नहीं हो पाता.
homesports
वीरेंद्र सहवाग को 9वीं क्लास के बच्चे ने मारा जोरदार 'थप्पड़'...मिला जवाब