क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली है. हालांकि आज की बढ़त बेहद छोटी है. Quarashi (QUA) में पिछले 24 घंटों के दौरान जबरदस्त 2519.83 प्रतिशत का उछाल आया है. फिलहाल यह करेंसी $0.025170 (लगभग 1.96 रुपये) पर ट्रेड हो रही है.
एसबीआई ने खुदरा महंगाई दर के कई वर्षों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद आरबीआई का बचाव किया है. अपनी ताजा रिपोर्ट में बैंक ने कहा है कि इसके लिए आरबीआई को दोष देना ठीक नहीं है. बता दें कि अप्रैल के लिए सीपीआई 7.79 फीसदी दर्ज हुआ है.