Bonus shares, stock split: कैप्टन पाइप्स के शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stocks) में से एक हैं जिन्हें भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने पिछले एक साल में दिया है. यह स्मॉल-कैप स्टॉक पिछले एक साल में 1,000 प्रतिशत तक बढ़ गया है.
Investment Option in Gold:भारत में गोल्ड में निवेश हमेशा से लोगों की पसंद रही है. हालांकि, ज्यादातर लोगों का लगता है कि गोल्ड को खरीदकर ही इसमें निवेश किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है. सोने में फिजिकल इन्वेस्टमेंट के अलावा गोल्ड बॉन्ड, डिजिटल गोल्ड, गोल्ड म्यूचुअल फंड इन इंडिया आदि विकल्प हैं, जिनके जरिए निवेश किया जा सकता है.