Aaj ki Kanya Rashi: व्यापार में होगा खूब मुनाफा, जीवनसाथी के साथ होंगे लड़ाई झगड़े, जानें कैसा रहेगा पूरा दिन
Aaj Ki Kanya Rashi: कन्या राशि के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. करियर में लापरवाही करने पर आर्थिक दृष्टिकोण से खर्च बढ़ सकता है. वहीं, रिलेशनशिप में धैर्य रखें, स्वास्थ्य में मानसिक तनाव हो सकता है.

देवघर: प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं, कन्या राशि की बात करें तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष की एकादशी उपरांत द्वादशी तिथि है. आज उतराभाद्रपदा और रेवती नक्षत्र भी है. आज प्रीति और आयुष्मान योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज मीन उपरांत मेष राशि में संचार करने वाला है. ऐसे में कैसा रहेगा कन्या राशि वालों का दिन. आइये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं.
काम में न दिखाएं लापरवाही
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज ऑफिस की राजनीती में बिलकुल भी ना पड़ें. आपके लिए नुकसान हो सकता है. आज के दिन अपने वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. क्योंकि किसी बात को लेकर बॉस से अनबन हो सकती है. काम के प्रति आज लापरवाही बिलकुल भी ना दिखाएं. कार्य के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ सकती है. वह यात्रा आपके लिए काफी थकावट भरा रहने वाली है. अगर आप वाहन चलाते हैं तो सावधानीपूर्वक चलाएं. क्योंकि आज आप पर चोट की संभावनाएं बनी हुई हैं.
आज व्यापार में होगी आमदनी
वहीं, आर्थिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. व्यापार में आमदनी होगी, लेकिन आमदनी से ज्यादा आज खर्च होने वाला है. आज का दिन खर्च पर ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी अनजान व्यक्ति को उधार बिल्कुल भी ना दें, क्योंकि पैसा डूब सकता है. व्यापार में धन निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें.
जीवन साथी के साथ हो सकती है लड़ाई
वहीं, लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज रिलेशनशिप में धैर्य रखने की जरूरत है. आज आप अपने पार्टनर की बातों को समझें, अन्यथा किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. आज आपके और पार्टनर के बीच किसी दूसरे व्यक्ति की भी एंट्री हो सकती है. आज जीवनसाथी के लिए कोई आलोचना वाला बयान बिल्कुल भी ना दें. आज आपका अपने जीवनसाथी के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकते हैं.
स्वास्थ दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. आज मानसिक तनाव हो सकता है. बॉडी में डिहाइड्रेट भी हो सकता है. तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन करें. शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ सकता है. नियमित योग और व्यायाम के साथ संतुलित आहार लें.

