Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

टी20 वर्ल्ड कप जीता तो टीम इंडिया के साथ थीं अनुष्का-रितिका, पर चैंपियंस ट्रॉफी में परिवार को रहना होगा दूर

Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप जीता तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी था. जीत के जश्न में खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मैदान पर उतर आए थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे जश्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

ख़बरें फटाफट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप जीता तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी था. जीत के जश्न में खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मैदान पर उतर आए थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे जश्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. ऐसा बीसीसीआई की नई ट्रैवल पॉलिसी की वजह से होगा. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जाएंगे.

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो संग था परिवार, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं..
भारतीय क्रिकेट टीम 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी.

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मैच दुबई में खेलने हैं. टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से है. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से सामना होगा. भारतीय टीम इसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. हाइब्रिड मॉडल में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी का मूल मेजबान पाकिस्तान है.

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को है. यानी यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है, जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा. बोर्ड की नई ट्रैवल पॉलिसी के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ जा सकता है, वह भी अधिकतम दो सप्ताह के लिए.

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा. एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नई नीति का पालन किया जाएगा.’

बीसीसीआई की यात्रा नीति में कहा गया है, ‘विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे ( 18 वर्ष से कम उम्र के ) अधिकतम 2 सप्ताह के लिए साथ रह सकते हैं. इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी. इससे इतर अवधि के लिए खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठाएगा.’ ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद यह नीति बनाई गई थी. (इनपुट भाषा)

About the Author

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन डेस्क पर काम किया. जी न्यूज हिंदी वेबसाइट में स्पोर्ट्स पर काम किया. कई बायलेटरल क्रिकेट सीरीज, IPL से लेकर वर्ल्ड बैडमिंटन, वर्ल्ड बॉक्सिंग, प्रो कबड्डी लीग जैसे इवेंट कवर किए. खेलों में खास दिलचस्पी. खासकर क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी देखना और उनकी खबरें करना पसंद है. क्रिकेट में स्टैट्स से जुड़ी स्टोरी करना और उन्हें किस्सागोई के अंदाज में पेश करना खूबी. बॉलीवुड और साहित्य में भी दिलचस्पी.
homecricket
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो संग था परिवार, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं..
और पढ़ें

फोटो

तीसरे टी20 में भारत की जीत के ये 5 हीरो, जिनके आगे ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर

नक्सली हमले में शहीद CRPF इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्र को दी गई अंतिम विदाई

नाराज किसान को जब शाहरुख खान ने मनाया, खेत में शूट किया आइकॉनिक सॉन्ग

आपके घर को जादुई खुशबू से भर देगा रजनीगंधा का पौधा, जानिए इसके फायदे

1 फिल्म में समाए 72 गाने, 93 साल बाद भी कोई माई का लाल नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

और देखें

ताज़ा समाचार

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

Live:जडेजा-वाशिंगटन ने 'सुंदर' शतक से मैनचेस्टर टेस्ट बचाया

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव

इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने

राहुल 87 पर नाबाद, कप्तान गिल भी डटे, चौथे दिन भारत का स्कोर 174/2

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल