लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / अजब गजब /

इंसानों के स्पर्म और एग्स चुरा रहे हैं एलियन ! अजीबोगरीब है वजह, UFO एक्सपर्ट ने किया दावा...

इंसानों के स्पर्म और एग्स चुरा रहे हैं एलियन ! अजीबोगरीब है वजह, UFO एक्सपर्ट ने किया दावा...

Alien Existence: उड़नतश्तरी और दूसरी दुनिया के लोगों के एक्सपर्ट कोलिन सॉन्डर्सस का दावा है कि एलियंस इंसानों के स्पर्म और एग चुरा रहे हैं क्योंकि वो उनके जैसे ही एलियन तैयार करना चाहते हैं, जो इंसानों के बीच रहें.

एलियंस इंसानों के स्पर्म और एग चुरा रहे हैं. (Credit- Canva)

एलियंस इंसानों के स्पर्म और एग चुरा रहे हैं. (Credit- Canva)

Aliens stealing human sperm and eggs: दूसरे ग्रह और वहां जीवन की संभावनाओं को लेकर वैज्ञानिक काफी समय से रिसर्च कर रहे हैं. दूसरे ग्रह पर रहने वाले लोगों को लेकर भी लगातार बातें होती रहती हैं. यूएफओ देखे जाने और उससे जुड़े फैक्ट्स को लेकर भी अपडेट्स सामने आती हैं. इसी बीच एक यूएफओ एक्सपर्ट ने ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. इनका कहना है कि एलियंस की नज़र सिर्फ हमारे ऊपर ही नहीं हमारे रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यूएफओ और एलियन एक्सपर्ट कोलिन सॉन्डर्स का दावा है कि एलियंस अब इंसानों के रिप्रोडक्टिव सिस्टम में भी दखल दे रहे हैं क्योंकि उनका लक्ष्य है – इंसानों की तरह दिखने वाले हाईब्रिड एलियंस की फौज तैयार करना. उनका प्लान है कि इस तरह के हाईब्रिड एलियंस के ज़रिये वे धरती को अपने कब्ज़े में कर लेंगे क्योंकि इंसान इसे बर्बाद कर रहे हैं.

घर में होंगे एलियन, हमें खबर नहीं होगी
कोलिन सॉन्डर्स के मुताबिक इंसानों को एलियंस के इस प्लान की बिल्कुल खबर नहीं है लेकिन वे हाईब्रिड रेस के कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं. ऐसे में थोड़े दिनों बाद हो सकता है कि हमारे घर का ही कोई सदस्य एलियन हो, लेकिन हम उसे पहचान नहीं पाएंगे. कोलिन ने अपने एक्सपीरियंस पर आधारित एक किताब भी लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये हाईब्रिड एलियंस हमारी ही तरह दिखते हैं. ऐसे में हम उन्हें पहचान नहीं सकते. उनका ये भी कहना है कि जो एलियंस के द्वारा किडनैप किए जाने की बात कहते हैं, वो भी उनके प्लान का हिस्सा है. वे धरती से लोगों को ले जाते हैं और फिर वहां एक टेबल पर लिटाकर उनके स्पर्म और एग्स निकाल लिए जाते हैं.

एलियंस और इंसानों की नई प्रजाति
कोलिन का दावा है कि इंसान के स्पर्म और एग को वे मिलाकर ह्यूमन एलियन हाईब्रिड बनाते हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि ये नई प्रजाति हो सकता है कि हमारे बीच रह रही हो, जिसकी हमें खबर नहीं है. एक दूसरे यूएफओ हंटर Robert Pulme का भी मानना है कि जिस तरह धऱती पर एलियंस के होने के सबूत मिल रहे हैं, उससे ऐसा कहा जा सकता है कि वे हमारे बीच हो सकते हैं, जो सामान्य तौर पर ज़िंदगी जी रहे हैं.

.

Tags: Ajab Gajab, Science news, Viral news

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 09:21 IST
अधिक पढ़ें