लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / अजब गजब /

Viral Video: मंडप में रस्में निभा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी बंदर ने की ऐसी हरकत, चीख पड़ा चहक रहा नया जोड़ा

Viral Video: मंडप में रस्में निभा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी बंदर ने की ऐसी हरकत, चीख पड़ा चहक रहा नया जोड़ा

इंस्टाग्राम अकाउंट telugu.beats_1_4_3 पर शेयर एक वीडियो में दूल्हा दुल्हन की शादी में बंदर ने ऐसा कांड किया कि चहक रहा जोड़ा अचानक चीख पड़ा. शादी की रस्मों के दौरान एक बंदर सीधे दूल्हे के सिर पर कूद पड़ा. वीडियो को 2.53 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.

सौ.इंस्टाग्राम/telugu.beats_1_4_3: शादी की रस्मों के दौरान आ धमका बंदर, दूल्हा-दुल्हन से सिर पर मचाया उत्पात

सौ.इंस्टाग्राम/telugu.beats_1_4_3: शादी की रस्मों के दौरान आ धमका बंदर, दूल्हा-दुल्हन से सिर पर मचाया उत्पात

सोशल मीडिया पर शादी ब्याह से जुड़े या दूल्हा दुल्हन के न जाने कितने वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिसमें हर कपल कुछ अलग अनोखा और नया करने की कोशिश में रहता है. लेकिन कई बार आप की उम्मीद से परे भी कुछ ऐसा हो जाता है जो यादगार बन जाता है. ठीक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहाँ शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि कपल के चेहरे की मुस्कुराहट अचानक डर और खौफ में तब्दील हो गई. रस्में निभाने के दौरान बंदर ने कर दिया कांड.

इंस्टाग्राम अकाउंट telugu.beats_1_4_3 पर शेयर एक वीडियो में दूल्हा दुल्हन की शादी में बंदर ने ऐसा कांड किया कि चहक रहा जोड़ा अचानक चीख पड़ा. दूल्हा दुल्हन शादी की रस्में निभा रहे थे. इसी दौरान एक बंदर ने छलांग मारकर सीधे दूल्हे के सिर पर ऐसी लैंडिंग की कि देखने वाले सन्न रह गए. वीडियो को 2.53 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.

मंडप में बैठे दूल्हे के सिर पर कूद पड़ा बंदर
सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जो तेलुगू शादी की रीती रिवाज करते दूल्हा दुल्हन को दिखा रहा है. दोनों मंडप में एक दूसरे का सिर पर चावल डाल रहे होते हैं. तभी अचानक न जाने कहां से एक बंदर आ धमका और सीधे दूल्हे के सिर पर छलांग मार दी. ये सब कुछ इतना अचानक हुआ कि दूल्हा दुल्हन समेत वहां मौजूद लोग चौंक पड़े. कुछ सेकंड पहले तक जो दूल्हा दुल्हन रस्मों में हंसते और खिलखिलाते नजर आ रहे थे, अगले ही पल उनके चीखने की आवाजें सुनी गईं. हालांकि बाद में सबकी हँसी छूट पड़ी.

मंडप में बंदर को देख चीख पड़ी दुल्हन
बंदर दूल्हे के सिर तक सीमित नहीं रहा, दूल्हे के सिर से सीधे छलांग मारकर दुल्हन के सिर पर गया तब जाकर भागा. वीडियो हैरान करने वाला भी था और डराने वाला भी ज़रा सोचिए अचानक कहीं मशगूल हो और उसी दौरान कोई जानवर ऐसी हरकत करे, तो आप का क्या हाल होगा. इस हैरान करने वाले मगर मजेदार वीडियो को 2.53 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं.

.

Tags: Ajab Gajab news, Bride groom, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media

FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 15:22 IST
अधिक पढ़ें