लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / अजब गजब /

फ्लाइट अटेंडेंट ने खोला राज- बताया कैसे सस्ते टिकट से करें बिजनेस क्लास में सफर, वो भी बिल्कुल फ्री

फ्लाइट अटेंडेंट ने खोला राज- बताया कैसे सस्ते टिकट से करें बिजनेस क्लास में सफर, वो भी बिल्कुल फ्री

How Can You Upgrade Flight Ticket: अगर आप फ्लाइट से बिजनेस क्‍लास में सफर करना चाहते हैं, लेकिन पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आपके लिए यह तरीका बेहद कारगर होगा. एक फ्लाइट अटेंडेंट ने टिकटॉक पर एयरलाइन के कुछ सीक्रेट शेयर किए हैं, जिन्‍हें जानकर आप भी कम पैसे में बिजनेस क्‍लास में जा सकते हैं. ये आपके काम की खबर है.

फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कैसे अपग्रेड होता टिकट. (PHoto-Twitter-@TanyaKhanijow)

फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कैसे अपग्रेड होता टिकट. (PHoto-Twitter-@TanyaKhanijow)

Secret of Upgrade Flight Ticket: हवाई जहाज का जब भी टिकट बुक कराते हैं तो पूछा जाता है कि आपको बिजनेस क्‍लास का चाहिए या इकोनॉमी क्‍लास का. इकोनॉमी क्‍लास बिजनेस क्‍लास से काफी सस्‍ता होता है. क्‍योंकि इसमें सुविधाएं काफी कम होती हैं. वहीं बिजनेस क्‍लास लग्‍जीरियस होता है. आरामदायक चौड़ी सीटें, लेग स्‍पेस काफी ज्‍यादा. साथ में शानदार खाने का इंतजाम भी. सबके लिए बिजनेस क्‍लास की टिकट बुक कराना आसान नहीं होता. लेकिन एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि कैसे सस्‍ते टिकट पर भी बिजनेस क्‍लास में सफर किया जा सकता है और वह भी बिल्‍कुल फ्री. मतलब टिकट का पैसा वही लगेगा जो आपने खरीदा है. यानी इकोनॉमी क्‍लास वाला.

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेंट सिएरा मिस्ट (@cierra_mistt) ने एयरलाइन से जुड़े कुछ सीक्रेट शेयर किए हैं. उनमें से एक यह भी है.उन्‍होंने बताया कि ज्यादातर एयरलाइन कंपनियां विमान के वजन और बैलेंस को बनाए रखने के लिए सीटों में बदलाव करती हैं. अगर आप बिजनेस क्लास में सफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सबसे पीछे की सीट चुननी चाह‍िए. जब भी प्‍लेन में बिजनेस क्‍लास खाली रहेगा तो बैलेंस बनाने के लिए कई बार इकोनॉमी क्‍लास से यात्रियों को ले जाया जाता है. सबसे पहले पीछे के यात्री ही हटाए जाते हैं. इसकी भी वजह है. विमानों का पिछला हिस्सा भारी होता है क्‍योंकि इंजन का ज्‍यादातर हिस्‍सा और सामान पीछे ही होता है. इसल‍िए वहां का वजन कम किया जाता है.

चॉकलेट या स्नैक ऑफर करें
सिएरा मिस्ट ने बताया कि केविन क्रू के साथ अच्‍छा व्‍यवहार भी आपको ऐसी सुविधा मुहैया करा सकता है. बहुत से लोगों को इस बारे में नहीं पता लेकिन फर्स्ट क्लास का टिकट पाने का सबसे अच्छा तरीका है फ्लाइट अटेंडेंट और गेट एजेंट के साथ अच्छा व्यवहार. जो यात्री चॉकलेट या स्नैक ऑफर करते हैं उन्हें सीट मिलने के ज्यादा चांसेस होते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रिक ने हजारों बार काम किया है. केबिन क्रू को समझ आ जाता है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो तुरंत प्रतिक्रिया करते हैं और चालक दल को मदद कर सकते हैं. इनमें फायर डिपार्टमेंट, पुलिस, डॉक्‍टर, नर्स, पैरामेडिक्‍स, सेना के कर्मचारी या विमान कर्मचारी भी हो सकते हैं.

इन्‍हें पहले मिलता मौका
फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि जब भी कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो ऐसे लोगों से तुरंत मदद ली जा सकता है. यह चालक दल के बेहद करीब होते हैं और उन्‍हें तुरंत मदद कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ इतना करना होगा कि बोर्ड पर जाने से पहले गेट एजेंट को बता दें. गेट एजेंट तुरंत इसे नोट कर लेते हैं और मौका मिलते ही आपको बिजनेस क्‍लास की सीट ऑफर करते हैं. अगर कोई पैसेंजर एक ओवर बुक फ्लाइट को छोड़ कर कुछ घंटे बाद के सफर के लिए तैयार हो जाता है तब भी कंपनियां फर्स्ट क्लास का अपग्रेड दे देती हैं.

इन दिनों में टिकट बुक करें
सिएरा मिस्‍ट ने सबसे सस्ता विमान टिकट पाने की ट्रिक भी बताई. यह आम लोगों के लिए काफी काम की चीज है. उनके मुताबिक, अगर आप मंगलवार, बुधवार और गुरुवार के लिए टिकट बुक करने हैं तो टिकट अन्‍य दिनों के मुकाबले काफी सस्‍ता मिलेगा. क्‍योंकि इन दिनों में विमान में किराया अपेक्षाकृत कम होता है. इतना ही नहीं, सस्ती फ्लाइट के लिए अपनी लोकेशन भी आप बदल सकते हैं.

.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 15:14 IST
अधिक पढ़ें