लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / अजब गजब /

पापा के हाथों में सौंपे गए बच्चे, कभी बर्फ में लुढ़के तो कभी सड़क पर फैल गए, मज़ेदार है Viral Video

पापा के हाथों में सौंपे गए बच्चे, कभी बर्फ में लुढ़के तो कभी सड़क पर फैल गए, मज़ेदार है Viral Video

Funny Video: कहते हैं बच्चों को मां से अच्छा कोई नहीं संभाल सकता. कई बार इस बात को लेकर बहस भी हो जाती है, लेकिन आज हम आपको ऐसी कैमरा फुटेज दिखाएंगे, जिसके बाद आप खुद ही ये फैसला कर लीजिए कि इस काम में मां बेहतर है या पिता.

मज़ेदार वीडियो में पिता बच्चों को संभालते दिख रहे हैं. (credit- Twitter/ @TansuYegen)

मज़ेदार वीडियो में पिता बच्चों को संभालते दिख रहे हैं. (credit- Twitter/ @TansuYegen)

Funny Video of Father and Children: बच्चों के लिए उनके माता-पिता से ज्यादा विश्वसनीय कोई दूसरा अभिभावक नहीं होता है. तभी तो आंखें बंद करके बच्चे अपने माता-पिता की गोद में सुरक्षित रहते हैं. आपने मां को बच्चों की सुरक्षा के लिए छोटी से छोटी बात पर ध्यान देते हुए देखा होगा लेकिन पिता के हाथों में ये ज़िम्मेदारी आती है, तो क्या नज़ारा होता है, उससे जुड़ा हुआ एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कहते हैं बच्चों को मां से अच्छा कोई नहीं संभाल सकता. कई बार इस बात को लेकर बहस भी हो जाती है, लेकिन आज हम आपको ऐसी कैमरा फुटेज दिखाएंगे, जिसके बाद आप खुद ही ये फैसला कर लीजिए कि इस काम में मां बेहतर है या पिता. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और उन्हें ये बेहद मज़ेदार लगा है. मां अपने काम में कितनी भी परफेक्ट हों, पापा का स्टाइल तो पापा का ही होता है.

कहीं बर्फ में फेंका तो कहीं घसीटा
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि जब बच्चों की ज़िम्मेदारी पिता पर होती है, तो वे उन्हें किस तरह संभालते हैं. वीडियो में एक जगह 3-4 पिता एक साथ मिलकर बच्चों को आपस में टॉस कर रहे हैं. वहीं एक अन्य फुटेज में वे बर्फ में सीधा बच्चे को नीचे छोड़ देते हैं और फिर उठाते हैं. एक जगह तो वे सो रहे बच्चे को जैकेट के सहारे घसीटते हुए ले जा रहे हैं. ये कम था कि एक बच्चा तो अपने पिता के मुंह को जंपिंग की जगह बना देता है. वैसे इसमें रिस्क कितना भी हो लेकिन फुटेज काफी मज़ेदार हैं. आप भी इन्हें ज़रूर देखिए.

बेहद मज़ेदार है वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे 1.5 मिलियन यानि 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि करीब 6 हज़ार लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को देखकर आपको भी अपने बचपन की कोई न कोई ऐसी घटना ज़रूर याद आ जाएगी, जबकि अपने पापा के साथ आपने मस्ती की होगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Ajab Gajab, Funny video, Viral Video on Social Media

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 20:34 IST
अधिक पढ़ें