कहते हैं सफल होने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है सफलता को संभाले रखना या फिर उसे सिर पर चढ़ने से रोक पाना. जी हां सफलता का सुरूर जब चढ़ता है तो दिमाग भी खराब कर सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ उस कम उम्र यूट्यूबर के साथ, जिसने कम उम्र में सफलता क्या पाई, हर किसी को कमतर आंकने लगा. फिर करोड़ों रुपयों को बाकी हर किसी के लिए मामूली बताकर वह खुद ही फंस गया है. क्योंकि अब उसके बयान से उसके फैंस उसी पर भड़क उठे.
24 साल के यूट्यूबर सेबेस्टियन ग्योरक्यू ने महंगी लग्जरी कार खरीद ली, तो बाकी हर मर्द को ऐसे ही कार खरीदने की सलाह देने लगे जिसे सुनते ही उनके फैन्स भड़क उठे. सेबेस्टियन पहले केएफसी में काम किया करते थे उसके बाद यूट्यूब और प्रॉपर्टी डीलिंग जैसे कई और बिज़नेस के जरिए अब वो करोड़पति बन चुके हैं.
‘हर किसी को खरीदनी चाहिए मामूली कीमत वाली लैम्बॉर्गिनी’
अमेरिका के डेटरॉयट के रहने वाले सेबेस्टियन 6 साल के भीतर इतनी संपत्ति जोड़ चुके हैं कि अब वो करोड़पति बन कर लैम्बोर्गिनी कार के मालिक बन गए हैं. जिसके बाद एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दे डाला कि लोग भड़क उठे. असल में सेबेस्टियन ने कहा कि ‘हर मर्द को लैम्बोर्गिनी कार जरूर खरीदनी चाहिए’ खासतौर पर जब वह उम्र के 20वें पायदान पर हों. वह यहीं नहीं रुके आखिर में उन्होंने यह भी कह दिया कि ‘लैम्बोर्गिनी कार बेहद मामूली कीमत में मिलती है’ लिहाजा इसे खरीदना मुश्किल नहीं. उनकी यही बात उनके फैन्स को पसंद नहीं आई. उसके बाद से इनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
नेत्रहीन मां का बच्चा अचानक पटरी पर जा गिरा, रेलकर्मी ने जान पर खेलकर बचाई जान
तस्वीर में सुअरों के बीच खोजना है हिप्पो, तेज नज़र वाले ही कर पाएंगे तलाश पूरी
बच्चा समझकर कम आंकते थे लोग, 13 साल के युवक ने बिजनेस आइडिया से चौंकाया!
36,000 फ़ीट की ऊंचाई पर रोमांटिक हुआ कपल, चार्टर प्लेन में किया कमाल डांस
KFC में काम करने वाला करोड़पति बनते ही हुआ बड़बोला
आपको बता दें कि लैम्बॉर्गिनी कार की कीमत करोड़ों में है जिसे सेबेस्टियन ने मामूली कहा जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक ने तो कहा मुझे लगता है ऐसे पॉडकॉस्ट को रोक देना चाहिए जब तक यह ना पता चल जाए कि आखिर यह सब कैसे हो रहा है. सेबेस्टियन करोड़पति बनने से पहले KFC रेस्तरां में काम करते थे, जहां उन्हें ₹700 प्रतिदिन मिलते थे. तब उनकी उम्र महज 18 से 19 साल थी. जिसके बाद महज छह सालों के भीतर उन्होंने यूट्यूब वीडियोज़, प्रॉपर्टी डीलिंग, ड्रॉपशिपिंग कंपनी के ज़रिए इतनी कमाई कर ली कि करोड़पति बन गए. सेबेस्टियन के मुताबिक, 19 की उम्र में उनके पास 9 कारें थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Trolls, Weird news, Youtuber