समाज में ऐसी तमाम रुढ़िवादिता देखने और सुनने को मिलती है जिसे तोड़ने के लिए कोई न कोई ऐसे मजबूत कदम उठाने को मजबूर हो जाता है. ऐसे लोग ही ट्रेंड सेटर कहलाते हैं जो समाज की कुत्सिक मानसिकता के आगे डरने और दबने की बजाय ऐसे नियम कायदों को तोड़ने का बीड़ा उठाते हैं जिसकी हिम्मत हर किसी में नहीं होती. ये कैसे इशू सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने पब्लिक प्लेस पर जेंडर के विपरीत कपड़े पहनकर लोगों को न सिर्फ हैरान कर दिया, बल्कि बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा भी बन गए.
इंस्टाग्राम अकाउंट theguyinaskirt पर शेयर वीडियो में एक शख्स मुंबई लोकल में स्कर्ट पहनकर जबरदस्त कैटवॉक करता नजर आया. कैटवॉक करते शख्स का स्टाइल और कॉन्फिडेंस लोगों को हैरान कर रहा था. लोग आंखें फाड़ फाड़कर उसे निहार रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स भी शख्स के फैन हो गए.
मर्द ने स्कर्ट पहनकर किया कमाल का कैटवॉक
मुंबई लोकल में जैसे ही स्कर्ट पहनकर एक मर्द ने कैटवॉक किया, देखने वाले दंग रह गए. ऐसा करने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का नाम है शिवम भारद्वाज, जो धड़ल्ले से कबूल करते हैं कि वह मर्द हैं. लेकिन मेकअप या परिधान किसी जेंडर विशेष को परिभाषित नहीं करता. यही वजह है कि शिवम स्कर्ट पहनने को लेकर बिल्कुल भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करते. बल्कि ऐसा वो पब्लिक प्लेस पर कई बार करते रहते हैं. जिसे लेकर उन्होंने अब अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
स्कर्ट पहनने वाले लड़के के कॉन्फिडेंस ने बनाया दिवाना
शिवम के सोशल मीडिया पर ढेरों चाहने वाले हैं. जो उनके इस अंदाज़ और बोल्डनेस के फैन हैं. बहुत से ऐसे लोग जो सेम जेंडर का समर्थन नहीं करते लेकिन रूढियों को तोड़ने की हिम्मत इंप्रेस कर गई. एक यूज़र ने लिखा- ‘मैं ऐसी महिला हूं जो आपके स्टाइल और एटिट्यूड से ईर्ष्या करती है, यह बहुत ही शानदार है’. एक ने लिखा- लोग लड़के की वॉक देखकर एसे रिएक्शन दे रहे थे जैसे-अरे ये मॉडल कहा से आ गया ट्रेन पे, मैं देख सकता हूं कि वे सभी उस क्षण चकित हो गए थे. होना भी चाहिए. शिवम तुम बहुत ज़बरदस्त दिख रहे हो. वीडियो को 73 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, New fashions, Social media influencers, Viral Video on Social Media