लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / अजब गजब /

मुस्लिम महिला ने भगवान कृष्‍ण के लिए गाया 'कन्हैया...', Video ने मचाई धूम, लोग करने लगे तारीफ

मुस्लिम महिला ने भगवान कृष्‍ण के लिए गाया 'कन्हैया...', Video ने मचाई धूम, लोग करने लगे तारीफ

ट्विटर पर एक वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रमजान (Ramadan) के महीने में एक मुस्लिम महिला भगवान कृष्ण (Lord krishna) पर कव्वाली का खूबसूरत गायन कर रही हैं. यह वीडियो दिल छू लेने वाला है.

वजीहा अतहर नकवी ने ट्विटर पर पोस्‍ट किया_

वजीहा अतहर नकवी ने ट्विटर पर पोस्‍ट किया_

Muslim Woman Sings Kanhaiya:सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो दिल छू लेता है. हमें खुश कर देता है. आप बरबस कह उठते हैं. मेरा भारत तो ऐसा ही है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इसमें मुस्‍ल‍िम मह‍िला रमजान की पूर्व संध्‍या पर भगवान श्री कृष्ण के लिए प्रसिद्ध कव्वाली ‘कन्हैया, याद है कुछ भी हमारी’ गाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

क्‍ल‍िप को कुछ दिनों पहले वजीहा अतहर नकवी ने ट्विटर पर पोस्‍ट किया था. यह प्‍यारा वीडियो तमाम बाधाओं को दरक‍िनार करते हुए लोगों को उनके धर्म, भाषा और मूल की परवाह किए बिना एकजुट कर रहा है. वीडियो शेयर करते हुए वजीहा ने लिखा, रमजान की पूर्व संध्या पर- नवाब सादिक जंग बहादुर हिल्म के प्रसिद्ध कलाम ‘कन्हैया’को गुनगुनाकर बेहद खुशी हुई. सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में वजीहा अतहर नकवी को सोफे पर बैठे और कव्वाली कन्हैया, याद है कुछ भी हमारी को खूबसूरती से गाते हुए दिखाया गया है.


48 हजार बार देखा गया वीडियो
अपने खुद के ट्वीट का जवाब देते हुए, वजीहा ने लिखा, कन्हैया कृष्ण के लिए एक गीत है और पवित्र पैगंबर के लिए एक रूपक भी है जैसा कि दक्षिण एशिया की इंडो-फ़ारसी साहित्यिक परंपरा में आम था. यह कव्वाल बच्चे द्वारा किया जाना जारी है और जिनसे मुझे पहली बार सीखने का सौभाग्य मिला था. वीडियो को 23 मार्च को शेयर किया गया तब से अब तक इसे करीब 48 हजार बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों के लाइक्‍स और कमेंट मिले हैं. यह संख्‍या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है.

लोगों ने कहा-खुशकिस्‍मत हैं आप
वीडियो देखकर यूजर्स जमकर वजीहा की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा, कितनी खूबसूरत और कितनी खुशकिस्मत हैं कि आप इसे अपने हाथों में पकड़ रही हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, “प्रसिद्ध कव्वाल भाई फरीद अयाज और अबू मुहम्मद द्वारा ‘कन्हैया’ की प्रस्तुति मेरे पसंदीदा में से एक है. आपको यह गाते हुए सुनकर बहुत अच्छा लगा. कृपया जल्द ही एक स्टूडियो-रिकॉर्डेड वर्जन जारी करें. एक ने कमेंट किया, सुबह-सुबह यह सुनकर दिल और दिमाग को सुकून मिलता है. समुदायों को एकजुट करते रहें.

.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 18:47 IST
अधिक पढ़ें