ढेरों विरोध के बावजूद जब पठान फ़िल्म रिलीज हुई, उसके पहले ही उसके गाने हर किसी की जुबान पर छा गए थे. और डांस स्टेप तो दुनिया के कोने कोने में कॉपी किया जा रहा है. बच्चे से लेकर बड़े तक, देसी से लेकर विदेशी तक फिल्म ‘पठान’ के ‘झूमे जो पठान’ गाने पर जमकर अपनी कमर लचकाते वीडियोज में दिखाई देते हैं. ऐसे में वो नजारा बेहद जबरदस्त था, जब स्टूडेंट्स के साथ साथ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने भी पठान के गाने पर झूमते हुए लोगों का दिल जीत लिया.
इंस्टाग्राम पर डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के नाम से बने पेज @departmentofcommercejmc पर शेयर वीडियो में टीचर और स्टूडेंट्स एक साथ डांस करते नजर आए. टीचर्स और प्रोफेसर्स की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आई. इस दौरान पीली साड़ी पहने मैडम के डांस स्टेप्स ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
पठान के गाने पर स्टूडेंट्स संग खूब झूमीं प्रोफेसर्स
वीडियो DU के JMC का कॉलेज का है. जहाँ कॉमर्स डिपार्टमेंट के फेस्टिवल के दौरान सिर्फ छात्र ही नहीं झूमे, बल्कि साथ में जुगलबंदी निभाने आई महिला प्रोफेसर्स की टीम. फिर तो लोग देखते ही रह गए टीचर्स का जलवा. टीचर्स और छात्र छात्राओं ने झूमे जो पठान गाने पर जमकर डांस किया. इस दौरान टीचर्स स्टूडेंट्स के साथ कदम से कदम मिलाने की कोशिश करती दिखीं. लेकिन जिसने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थी पीली साड़ी वाली मैडम. जिन्होंने काला चश्मा पहनकर जो जलवा बिखेरा तो फिर हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया.
महफिल लूट ले गईं पीली साड़ी वाली मैडम
दरअसल महिला प्रोफेसर्स छात्र छात्राओं के साथ डांस करने आई तो थी, लेकिन स्टूडेंट्स और टीचर्स के डांस के बीच अच्छा फासला नजर आ रहा था. स्टूडेंट्स जहां कमाल के डांस स्टेप्स कर रहे थे, वहीं टीचर्स बस उनका साथ निभाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन काला चश्मा और पीली साड़ी पहनी महिला प्रोफेसर ने एक एक स्टेप इतनी बेहतरी से किया कि लोग हर किसी को छोड़ सिर्फ उन्हें ही देखते रह गए. न सिर्फ उनका डांस जबरदस्त था, बल्कि उनका अंदाज और कॉन्फिडेंस भी कमाल का था. वीडियो को देख यूजर्स का कहना था कि ‘काश हमें भी ऐसे टीचर्स मिले होते’. टीचर और स्टूडेंट्स की डांस जुगलबंदी ने 1 लाख से ज्यादा लाइक्स इकट्ठा किए. वीडियो के कैप्शन में बताया गया- ‘Commacumen’23 में फ्लैश मॉब में शामिल होने वाले जेएमसी के सबसे अच्छे प्रोफेसरों के साथ एक मस्ती भरे दिन की झलकियां’
.
Tags: Ajab Gajab news, Dance, Khabre jara hatke, Teacher, Viral Video on Social Media