लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / अजब गजब /

अत्‍याचार की इंतहा , अंग्रेजों के सामने बैठने के लिए भी लेनी पड़ती थी परमिशन, सर्टिफ‍िकेट देखकर आपका भी खून खौल उठेगा

अत्‍याचार की इंतहा , अंग्रेजों के सामने बैठने के लिए भी लेनी पड़ती थी परमिशन, सर्टिफ‍िकेट देखकर आपका भी खून खौल उठेगा

India @ 75 : गणतंत्र दिवस पर वैसे तो पूरे देश में जश्न का माहौल है पर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा दस्‍तावेज वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी देख लेंगे तो खून खौल उठेगा. इससे पता चलता है कि अंग्रेज भारतीयों पर इतना अत्‍याचार करते थे कि उनके सामने बैठने के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती थी.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा दस्‍तावेज वायरल हो रहा है जिससे पता चलता है कि अंग्रेज भारतीयों पर इतना अत्‍याचार करते थे कि उनके सामने बैठने के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती थी. (Photo-Twitter-@Raghuraj_Bhadri)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा दस्‍तावेज वायरल हो रहा है जिससे पता चलता है कि अंग्रेज भारतीयों पर इतना अत्‍याचार करते थे कि उनके सामने बैठने के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती थी. (Photo-Twitter-@Raghuraj_Bhadri)

हमें आजादी कितनी मुश्किल से मिली है यह हम सभी को पता है. अंग्रेजों को भगाने के लिए लोगों ने जुल्म सहे हैं. सैकड़ों लोगों ने कुर्बानियां दी हैं. उसके बाद हम आज गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. पर सोशल मीडिया पर एक दस्‍तावेज वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अंग्रेजों के अत्‍याचार को याद करने लगे हैं. यह दस्‍तावेज- यूपी के कुंडा से विधायक राजा भैया ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है.

इससे पता चलता है कि एक समय ऐसा भी था जब हमें अंग्रेजों के सामने बैठने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी. अंग्रेज हमें बैठने के लिए एक सर्टिफिकेट देते थे. उस सर्टिफिकेट को हमें दिखाना पड़ता था, फिर हम बैठते थे. इस सर्टिफिकेट को ट्विटर पर शेयर करते हुए राजा भैया ने लिखा है- आज़ादी अनमोल है, ये सबक़ हम सभी को याद रहे. बता दें कि यह सर्टिफिकेट राजा भैया ने पिछले साल 29 जनवरी को ट्वीट किया है लेकिन आज गणतंत्र दिवस के मौके पर यह एक बार फ‍िर वायरल हो रहा है.


बकायदा जारी होता था मुहर लगा सर्टिफ‍िकेट
सर्टिफ‍िकेट में एक भारतीय को ब्रिटिश अधिकारियों के इंतजार में बैठने की इजाजत दी गई थी. तब ‘कुर्सी नशीन’ नाम से यह सर्टिफ‍िकेट जारी किया जाता था. 1887 के जुलाई में दिल्ली जिले की ओर से यह प्रमाणप. शेद पार्षद के पुत्र राम नरसिम को जारी किया गया था. डेप्‍युटी कमिश्नर ने यह सर्टिफ‍िकेट जारी किया था और बकायदा इस पर मुहर भी लगी थी. आजादी से पहले भारतीयों को ब्रिटिश अधिकारी की प्रतीक्षा में कुर्सी पर बैठने की अनुमति नहीं थी, जब तक कि उनके पास यह प्रमाण पत्र न हो.

लोगों ने कहा, न भूलो उस संघर्ष को
पोस्‍ट को करीब पांच हजार लाइक मिले हैं और 700 से ज्‍यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. कई लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्‍स ने लिखा है, हमें मानसिक गुलामी से ऊपर उठकर खुद को अपने राष्ट्र के लिए साबित करना होगा. एक अन्‍य यूजर ने लिखा, न भूलो उस संघर्ष को, न भूलो उस लहू के कतरे को, न भूलो उस पीड़ा को, न भूलो उस अपमान को, मिली है आज़ादी बहुत कुछ खोने के बाद, झुकाओ शीश और करो नमन उस बलिदान को। जय हिंद.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 20:12 IST
अधिक पढ़ें