लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / अजब गजब /

यह बच्‍चा है सुपर ब्‍वॉय, 10 साल की उम्र में उठा लेता है 115 किलो वजन, वर्ल्‍ड चैंपियन बनने की ओर

यह बच्‍चा है सुपर ब्‍वॉय, 10 साल की उम्र में उठा लेता है 115 किलो वजन, वर्ल्‍ड चैंपियन बनने की ओर

उम्र महज 10 साल लेकिन 115 किलो का वजन उठा लेता है यह वंडरक‍िड. दुनिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है. हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के स्‍कूल ब्‍वॉय रोवन ओ'मैली की. आइए जानते हैं उनके बारे में...

रोवन की उपलब्‍ध‍ि इन दिनों सुखियां बटोर रही है (Photo-Instagram-instaomalley)

रोवन की उपलब्‍ध‍ि इन दिनों सुखियां बटोर रही है (Photo-Instagram-instaomalley)

आपने कई टैलेंटेड बच्‍चों की कहान‍ियां पढ़ी होंगी. कोई आठ साल की उम्र में ग्रेजुएट हो गया तो किसी ने महज 10 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे कठ‍िन इम्‍तहान को पास कर लिया. लेकिन यह तो दिमागी खेल है. और निश्च‍ित तौर पर ऐसे बच्‍चों को सुपर टैलेंटेड कहा जा सकता है. पर जहां बात वेटलिफ्ट‍िंग की हो तो कहानी बदल जाती है. क्‍योंकि यहां शारीरिक रूप से मजबूत होना ज्‍यादा जरूरी होता है. आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बच्‍चे की जिसकी उम्र महज 10 साल है और वह 115 किलो वजन उठा लेता है. इतना ही नहीं, घर में रखे सोफे को अपनी बहन से साथ टांग लेता है. उसकी उपलब्‍ध‍ि इन दिनों सुखियां बटोर रही है. आइए जानते हैं उसके बारे में …

हम बात कर रहे ब्रिटेन के स्‍कूल ब्‍वॉय रोवन ओ’मैली की. इन्‍हें यूनाइटेड किंगडम का सबसे मजबूत स्‍कूली छात्र बताया जा रहा है. रोवन का वजन सिर्फ 54 किलो है और वह खुद से दोगुने यानी 115 किलो का वजन आसानी से उठा लेते हैं. अब तक 40 से ज्‍यादा स्‍कूल कंपटीशन वो जीत चुके हैं. हैरानी की बात है कि उन्‍हें अब तक हराया नहीं जा सका. उनकी प्रत‍िभा को देखते हुए सरकार उन्‍हें सीधे इंटरनेशनल कंपटीशन में भेजने की तैयारी कर रही है. इस साल के अंत में वह अमेरिका में होने वाली प्रत‍ियोगिता में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं.


अमेरिकी रिकॉर्ड ध्वस्‍त किया
हाल ही में, रोवन ने 111 किलो उठाने के रिकॉर्ड को ध्वस्‍त कर दिया है. यह रिकॉर्ड अब तक अमेरिका के एक बच्‍चे के नाम था. रोवन ने कहा, मैं दुनिया में सबसे मजबूत आदमी बनना चाहता हूं. इस पैशन से मुझे प्‍यार है. मैं अपनी लाइफ का ज्‍यादातर समय जिम में बिता रहा हूं. उनके पिता ने द सन को बताया कि रोवन को अन्‍य बच्‍चों की तरह खेल खेलने में दिलचस्‍पी नहीं. वह जिम में कसरत करना पसंद करता है. हालांकि, उसका पसंदीदा गेम रग्‍बी है.

सामान्‍य लड़कों से तीन गुनी डाइट
कोवेंट्री के स्कूल में पढ़ाई कर रहे रोवन की डाइट भी जबरदस्‍त है. ब्रिटेन में उसकी उम्र के लड़कों को जहां अध‍िकतम 2,000 कैलोरी प्रोटीन युक्‍त आहार खाने की सलाह दी जाती है. वहीं, रोवन एक दिन में 3,500 कैलोरी खाता है. यह सामान्‍य से तीन गुना ज्‍यादा है. सुबह की शुरुआत तले हुए अंडों से होती है और दिन भर में वह तीन बार अंडे खाता है. रात को स्‍टेक मछली उसका फेवरेट है.

.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 14:30 IST
अधिक पढ़ें