लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / अजब गजब /

लड़कियों का बदला ! दोस्‍त को नकली पार्टी में बुलाया, फ‍िर जो हाल किया कि सुनकर रूह कांप उठेगी

लड़कियों का बदला ! दोस्‍त को नकली पार्टी में बुलाया, फ‍िर जो हाल किया कि सुनकर रूह कांप उठेगी

School Girls Tortured his Friend : एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. स्‍कूल में साथ पढ़ने वाली 12-14 साल की तीन लड़कियों ने बदला लेने के लिए अपनी दोस्‍त के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं. आप भी सुनेंगे तो रूह कांप उठेगी.


ऑस्‍ट्रेलिया पुलिस ने कस्‍टडी में लेकर इन्‍वेस्टिगेशन शुरू की. (Photo-Twitter)

ऑस्‍ट्रेलिया पुलिस ने कस्‍टडी में लेकर इन्‍वेस्टिगेशन शुरू की. (Photo-Twitter)

Ladkion Ka Badla: स्‍कूल में दोस्‍तों के साथ लड़ाई-झगड़ा आम बात है. अक्‍सर बहस और मारपीट होती रहती है. लेकिन लड़कियां अपनी ही दोस्‍त के साथ के साथ इतना क्रूर व्‍यवहार करें कि सुनकर रूह कांप उठे, ऐसा शायद ही सुनने को मिला होगा. ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रिस्‍बेन में 12-13 साल की तीन लड़कियों को अपनी ही दोस्‍त से इतनी नफरत हुई कि वे हैवानियत की सारी हदें पार कर गईं. आप सुनेंगे तो आपकी भी रूह कांप उठेगी.

तीनों लड़कियां एक ही कॉलेज में पढ़ती थीं. करीब दो हफ्ते पहले 13 साल की एक नई स्‍टूडेंट आई तो इनकी दोस्‍ती हो गई. फ‍िर एक दिन अचानक किसी बात को लेकर बहस हो गई. चौथी लड़की को लगा कि सामान्‍य बात है. वह कुछ ही दिन में सब भूल गई. पर उन लड़कियों ने बदला लेने की ठान ली. एक दिन अचानक तीनों ने उसे पार्टी के लिए बुलाया. हंसते -मुस्‍कुराते जब वह पहुंची तो इन लड़कियों ने उसे कैद कर लिया. बदमाशों की स्‍टाइल में रस्‍सी से कुर्सी पर बांध दिया. पांच घंटे तक उसे प्रताड़ित करती रहीं. इतना ही नहीं, घटना का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया. इसमें दो लड़कियों को 13 साल की एक लड़की को घेरते हुए, उसे मारते हुए, उस पर चाकू से वार करते हुए और हंसते हुए दिखाया गया है.

चेहरा जलाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, लड़कियों ने उसके चेहरे पर बोतलें तोड़ी. डंडों से पीटा. इससे भी मन नहीं भरा तो चेहरा जलाने की भी कोशिश की. उसके पैरों पर चाकू मारे. शरीर को छलनी कर दिया. जब उसका शरीर लहूलुहान हो गया तो नहलाया भी, ताकि खून बाहर नजर न आए. नए कपड़े पहनाए. इतना ही नहीं, इसी लड़की से सारा खून भी साफ कराया. ऐसी बर्बरता की मिसाल आपको कम ही सुनने को मिली होगी.

मारा चाकू, कलाई भी तोड़ी
लड़की की मां ने बताया कि उसका चेहरा इस हद तक सूजा हुआ था कि आप उसे पहचान नहीं सकते. आंखें काली पड़ चुकी थीं. घुटने में चाकू लगा था और कलाई टूट चुकी थी. ऐसा लग रहा था कि उसका सिर फटने ही वाला है. चारों ओर बस खून ही खून बह रहा था. यहां तक क‍ि कहा कि अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को खत्‍म कर देंगे. उसके तीन साल के भाई को भी जान से मार देंगे. थोड़ी देर बाद जब लड़कियां दूसरे कमरे में चली गईं तो वह किसी तरह भागने में कामयाब रही. शरीर इस कदर लहूलुहान हो चुका था कि उसे एक हफ्ते आइसीयू में बिताना पड़ा. आप जानकर हैरान होंगे कि हमला करने वाली तीनों लड़कियों कि उम्र महज 12 से 14 साल के बीच थी. तीनों को कस्‍टडी में ले लिया गया है.

.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 12:10 IST
अधिक पढ़ें