आपने कई बार ऐसी खबरें सुनी होंगी कि इंसान को पेड़ में किसी व्यक्ति का चेहरा या भगवान का रूप नजर आ जाता है और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. ऐसी खबरें सिर्फ भारत से ही नहीं आतीं, विदेशों में भी ऐसे मामले दर्ज होते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है ऑस्ट्रेलिया से जिसमें एक बछड़े के शरीर पर चेहरा (Smiley made on calf body) देखकर लोग हैरान हैं. उसके शरीर पर वैसा ही स्माइली बना है, जैसा लोग मैसेज करते वक्त फोन में बनाते हैं.
ट्विटर अकाउंट नाओ दिस पर अक्सर अजबगजब खबरें ट्वीट की जाती हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो एक गाय के बच्चे का है. इस वीडियो में नजर आने वाला बच्चा (Baby cow smiley on body video) रातोंरात फेमस हो गया है क्योंकि उसके शरीर पर एक स्माइली बना हुआ है. सफेद और काले रंग के इस बच्चे के पेट पर एक कारे रंग का स्माइली है. उसकी दो आंखें और हंसता हुआ मुंह दिखाई दे रहा है.
बछड़े के शरीर पर बनी है स्माइली
इस बच्चे को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. बच्चों ने उस बछड़े का नाम हैपी रख दिया है. स्कूली छात्रों का जमावड़ा बच्चे के पास नजर आता है. हैपी को फार्म वर्ल्ड नाम की ऑर्गनाइजेशन को बेच दिया गया है और उससे जमा होने वाले रुपयों को पास के ही एक अस्पताल पर खर्च करने की योजना बनाई गई है. बछड़े के शरीर पर बने स्माइली की ही वजह से उसकी कीमत लाखों में लगी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उसे 5 लाख से ज्यादा रुपयों में बेचा गया है.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लोग गायों को मारकर खाते हैं, बाद में इसे भी खा जाएंगे. एक ने कहा कि बच्चे को किसी सामान की तरह बेच दिया गया और उसके ऊपर खबर बनाई जा रही है, ये बिल्कुल गलत है. वैसे क्या आपने कभी सोचा है कि इंसानों को किसी भी तरह के डिजाइन या निर्जीव चीजों में भी चेहरे क्यों बने नजर आ जाते हैं? इसका जवाब जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news