नेचर लवर्स को वॉटरफॉल देखना काफी पसंद होता है. ऊंचाई से गिरते पानी की आवाज और उसकी खूबसूरती मन मोहने वाली होती है. आमतौर पर वॉटरफॉल का पानी गुरुत्वाकर्षण के कारण ऊपर से नीचे की ओर बहता है, लेकिन क्या आपने ऐसा वॉटरफॉल देखा है जहां पानी ऊपर से नीचे नहीं गिरता बल्कि हवा में ही रहता है?
आप जानकर हैरान होंगे कि देश में ही ऐसी जगह है जहां विज्ञान का गुरुत्वाकर्षण नियम लागू नहीं होता. यह दुर्लभ नजारा दिखता है महाराष्ट्र के रांगणा किले में. यहां हवाएं इतनी तेज गति से चलती हैं कि वॉटरफॉल से गिरने वाला पानी जमीन पर ना आकर हवा में ही उड़ने लगता है. ये नजारा वाकई बहुत खूबसूरत होता है. यह जगह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से 120 किलोमीटर दूर है और कोई भी यहां जा सकता है.
घड़ियों के बीच खो गई है रिंग, आपको दिखे तो बताइए, चैलेंज है 8 सेकंड का!
इस जगह पर मिट्टी से ज्यादा मिलती हैं इंसानी हड्डियां, सुनाई देती हैं अजीब आवाज
कटीले तारों में फंसा था हिरण, एक शख्स ने बचाई जान,तो थैंक्यू कहने घर पहुंचे
जुड़वा बच्चों के साथ घूमती दिखी हथिनी,IFS ने शेयर किया वीडियो,कहा-दुर्लभ पल
दूर-दूर से पर्यटक आते यहां
नानेघाट में यह वॉटरफॉल चारों ओर पहाड़ और हरियाली से घिरा हुआ है जिसकी सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित करती है. पर्यटक यहां दूर-दूर से आते हैं और इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही पानी को नीचे से ऊपर की ओर बहते देखकर हैरान रह जाते हैं. मानसून के दौरान इस वॉटरफॉल को देखने में और मजा आता है क्योंकि तब पानी की रफ्तार काफी तेज होती है.
यहां कई वॉटरफॉल मौजूद
बता दें कि रांगणा किला कोल्हापुर जिले की सीमा पर सह्याद्री पर्वत पर मौजूद है. यहां कई वॉटरफॉल गिरते हैं, पर ये वॉटरफॉल इतना खूबसूरत है कि यहां एक बार जाने के बाद वहां से वापस आने का मन नहीं करता. इसकी सुंदरता ना सिर्फ हमें मंत्रमुग्ध करती है बल्कि देखने वाले पानी को हवा में तैरते देखकर हैरान रह जाते हैं.
चार लाख बार देखा गया वीडियो
ट्विटर पर यह वीडियो @weirdterrifying एकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक करीब चार लाख बार देखा जा चुका है. 15 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है और लगभग तीन हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ऐसा होने के लिए 300 मील प्रति घंटे हवा की रफ्तार होनी चाहिए. तमाम लोगों ने अमेजिंग इंडिया लिखा है तो कई लोगों ने प्यार भरे इमोजी शेयर किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news