Maruti Brezza VS Tata Nexon: भारत में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ही खरीदारों की पहली पसंद बन रही हैं. इस सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. मारुति और टाटा नेक्सन सेगमेंट सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं. दोनों ही कारों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं. दोनों में ही काफी अच्छा डिजाइन और शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
नई एसयूवी खरीदने वाले कई ग्राहक अक्सर मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन में से किसी एक को खरीदने को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं. अगर आप भी 10 लाख के बजट में सबसे अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यहां ब्रेजा और नेक्सन की कीमत और फीचर्स में अंतर बता रहे हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि दोनों में से आपके लिए कौन सी कार बेहतर रहेगी?
फीचर्स और कम्फर्ट में अंतर
ब्रेजा में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और चार स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं नेक्सन में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
इंजन और माइलेज में अंतर
मारुति ब्रेजा में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इंजन मिलता है. यह 5-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. ब्रेजा में सीएनजी वर्जन का भी ऑप्शन है, केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. पेट्रोल के साथ ब्रेजा का माइलेज 20 किमी और सीएनजी के साथ माइलेज 25 किमी तक जाता है. दूसरी ओर नेक्सन में एक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन देखने को मिल जाता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. नेक्सन में पेट्रोल के साथ 17 किमी और डीजल के साथ 24 किमी का माइलेज मिल जाते हैं.
स्पेस और कीमत
ब्रेजा की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये एक्स शोरूम है. मारुति इसे चार मॉडल, LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचती है. टॉप मॉडल ZXi+ को छोड़कर सभी में CNG किट का ऑप्शन है. 5 सीटर एसयूवी का बूट स्पेस 328 लीटर का है. दूसरी तरफ, नेक्सन की कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. 5 सीटर नेक्सन में ब्रेजा से बड़ा 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. नेक्सन कुल 8 मॉडल में उपलब्ध है.
.
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Maruti Suzuki, Tata Motors