नई दिल्ली. स्कोडा अपनी गाड़ियों पर मार्च महीने में आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर्स दे रही है। अगर आप इस महीने स्कोडा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 90,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। पढ़ें इस ऑफर की पूरी डिटेल्स।
स्कोडा Kushaq और Slavia पर करें भारी बचत
स्कोडा Kushaq और Slavia को इंडियन मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासकर, स्कोडा की कुशाक एसयूवी लोगों को खूब पसंद आ रही है। कुशाक भारत में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार भी बन गई है।
कंपनी को उम्मीद है कि इस फाइनेंसियल ईयर के अंत में डिस्काउंट से दोनों कारों की बिक्री को अच्छा ग्रोथ मिलेगा। स्कोडा दोनों कारों पर कई तरह के बेनिफिट दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट के साथ-साथ कॉर्पोरेट बेनिफिट और एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं।
यदि आप एचडीएफसी बैंक इनफिनिया/रेगलिया कार्ड धारक हैं, तो कुशाक एसयूवी पर 25,000 की नकद छूट पाने के हकदार हो सकते हैं। स्कोडा कुशाक को कंपनी स्टैंडर्ड एडिशन के अलावा मोंटे कार्लो एडिशन में भी पेश करती है।
स्लाविया की बात करें, तो इस सेडान की खरीद पर ग्राहक 20,000 के कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। दोनों वाहनों में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर का समान पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा दोनों कारों पर 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट, 20,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कुछ चुनिंदा मॉडलों पर 35,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कुल मिलाकर कुशाक पर 90,000 रुपये और स्लाविया पर 85,000 रुपये की बचत की जा सकती है। हालांकि आप कार का कौन सा वैरिएंट खरीद रहे हैं, इसपर डिस्काउंट निर्भर करेगा। बता दें, यह ऑफर 31 मार्च 2023 तक स्टॉक उपलब्ध रहने तक लागू है।
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Car Discounts Offers, Cars, SUV