Harley Davidson upcoming bike: अमेरिका की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) इस साल आठ नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. इन नए मॉडलों में 7 बाइक्स और एक ट्राइक शामिल हैं. हालांकि, इनमें से कुछ बाइक्स को पुराने मॉडलों के अपडेट्स के रूप में उतारा जाएगा.
इन बाइकों में लो राइडर एस (Low Rider S), लो राइडर एसटी (Low Rider ST), स्ट्रीट ग्लाइड एसटी (Street Glide ST), रोड ग्लाइड एसटी (Road Glide ST), सीवीओ स्ट्रीट ग्लाइड (CVO Street Glide), सीवीओ रोड ग्लाइड (CVO Road Glide, ), सीवीओ रोड ग्लाइड लिमिटेड (CVO Road Glide Limited) और सीवीओ ट्राई ग्लाइड (CVO Tri Glide) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- जानलेवा साबित हो सकते हैं कार के ये फीचर्स, जान लें वरना हो सकता नुकसान
नए हार्ले लो राइडर एस और एसटी में एक में मिल्वौकी 8 117 इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. 1,920cc का ये इंजन 170Nm टॉर्क जनरेट करता है. खास बात यह है कि सभी नई बाइक्स में मिल्वौकी आठ 117 इंजन ही देखने को मिलेगा. लो राइडर मॉडल के एसटी ट्रिम में हार्ड सैडलबैग, एक बड़ा फ्रंट फेयरिंग, हाई रियर सस्पेंशन और एक हाई हैंडलबार सेट-अप दिया जाएगा, दूसरी ओर एस ट्रिम एक छोटी हेडलाइट काउल और कम राइड हाईट के साथ देखने को मिलेगी.
2022 स्ट्रीट ग्लाइड एसटी और रोड ग्लाइड एसटी बाइक की बात करें तो इन मॉडलों को अब कंपनी के नए रिफ्लेक्स लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग एबीएस और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ अपडेट किया गया है. इन मॉडलों के कुछ मानक उपकरणों में बॉक्स जीटीएस इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं, जिनमें पूर्ण रंगीन टचस्क्रीन और डेमेकर एलईडी हेडलाइट्स शामिल हैं.
2022 अपडेट्स में हार्ले सीवीओ लाइनअप में सीवीओ स्ट्रीट ग्लाइड, सीवीओ रोड ग्लाइड, सीवीओ रोड ग्लाइड लिमिटेड और सीवीओ ट्राई ग्लाइड (ट्राइक) शामिल हैं. ये नए अपडेट किए गए मॉडल विशेष रूप से हाथ से तैयार किए गए पेंट, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और हार्ले के कॉर्नरिंग राइडर सेफ्टी एन्हांसमेंट सिस्टम को सपोर्ट करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |