India’s Best Sub Compact SUV: भारत में लोग अब छोटी गाड़ियों की जगह कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस सेगमेंट में कुछ ऐसी एसयूवी हैं, जो लोगों दिलों पर सालों से राज कर रही हैं. इन्हें हर महीने हजारों लोग खरीद रहे हैं. लोग सिर्फ नाम से इन्हें उठा रहे हैं. टाटा नेक्सॉन के बाद हुंडई क्रेटा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. 2015 में लॉन्च हुई क्रेटा के आज लाखों दीवाने है. यह देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार भी है.
हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.84 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये के बीच है. इसे 7 मॉडल E, EX, S, S+, SX एक्जीक्यूटिव, SX और SX(O) में से किसी में भी लिया जा सकता है. नाइट एडिशन केवल S+ और S(O) ट्रिम्स में उपलब्ध है. क्रेटा 6 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, रेड शहतूत और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट का विकल्प है. यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसमें सनरूफ जैसा मॉडर्न फीचर्स भी है.
फीचर्स और सेफ्टी
क्रेटा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. यह एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स स्टैंडर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ आती है. इसके सभी मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.
3 इंजन ऑप्शन में आती है कार
क्रेटा 3 इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 115PS की पावर और 144Nm टॉर्क बनाता है. दूसरा 1.5-लीटर डीजल है, जो 115PS की पावर और 250Nm का टॉर्क बनाता है. इसके अलावा एक ज्यादा पावरफुल इंजन 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल का ऑप्शन है, जो 140PS की पावर और 242Nm का टॉर्क बनाता है. 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलते हैं. एक टॉर्क कन्वर्टर मिलता है. 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) के साथ जोड़ा गया है.
.
Tags: Auto News, Auto sales, Autofocus, Automobile, Hyundai