नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 2022 की अंतिम तिमाही में मजबूत ग्रोथ रजिस्टर की. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 10.11 अरब रुपये के मुकाबले 23.52 अरब रुपये (288.5 मिलियन डॉलर) का प्रॉफिट रजिस्टर किया. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, त्योहारी सीजन के दौरान हाइ डिमांड और सेमीकंडक्टर्स की बेहतर उपलब्धता ने पिछली तिमाही में कंपनियों की कारों की सेल में 23 प्रतिशत तक ग्रोथ दर्ज की.
इंडो-जापानी वाहन निर्माता एक साल पहले 430,668 यूनिट्स की तुलना में इस तिमाही में 465,911 यूनिट्स की खुदरा बिक्री करने में सफल रहा. जबकि कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट (जिसमें बलेनो हैच शामिल है) में लगभग 17 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई, एसयूवी (ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा) की बिक्री में लगभग 23 प्रतिशत की ग्रोथ हुई. सेमीकंडक्टर्स की बेहतर सप्लाई के साथ, मारुति सुजुकी अपने पेंडिंग ऑर्डर को लगभग 363,000 तक कम करने में कामयाब रही, जिसमें नए लॉन्च किए गए मॉडलों के लिए 119,000 बुकिंग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : 2 CNG सिलेंडर के साथ आ रही टाटा अल्ट्रोज, जबरदस्त माइलेज, धांसू फीचर्स
कितनी है कीमत ?
मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी मॉडल लाइनअप वर्तमान में 10.45 लाख रुपये – 19.65 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) की कीमत सीमा के भीतर उपलब्ध है. यह सिग्मा, डेल्टा, जीटा, अल्फा, जीटा+ और अल्फा+ ट्रिम्स और कुल 11 वैरिएंट में आता है. नई मारुति एसयूवी के पावरट्रेन सेटअप में 103bhp, 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 92bhp, 1.5L एटकिन्सन साइकिल पेट्रोल यूनिट शामिल है. जबकि पूर्व में 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है, बाद वाले को ई-सीवीटी यूनिट मिलती है. ग्रैंड विटारा सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ आने वाली भारत की पहली एसयूवी है.
यह भी पढ़ें : 6 लाख की कार के दिवाने हुए लोग, मारुति भी रह गई पीछे, 883 पर्सेंट बढ़ गई सेल
ब्रेजा की कीमत
मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.96 लाख रुपये तक जाती है. इसे चार ट्रिम्स – Lxi, VXi, ZXi और ZXi+ में पेश किया गया है – जो 1.5L K15C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. मोटर 103bhp की पावर और 137Nm का टार्क डिलीवर करता है. ऑफ़र पर दो गियरबॉक्स हैं – एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर. कार निर्माता का कहना है कि नई ब्रेज़ा 20.15kmpl (MT) और 19.80kmpl (AT) की फ्यूल एफिसिएंशी ऑफर करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News