Most Popular Car Of India: इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी का हमेशा से ही बोलबाला रहा है. खासकर मारुति की वैगन आर एक ऐसी हैचबैक है जो सभी लोग अपने घर में रखना चाहते हैं. बिक्री के मामले में पिछले 24 साल से ये कार लगातार बेस्ट सेलिंग की कैटेगरी में रही है. बजट में आने वाली इस कार की खासियत इसका माइलेज और परफॉर्मेंस के साथ ही कम मेंटेनेंस भी है.
6 से 8 लाख रुपये के बजट में आने वाली मारुति सुजुकी वैगनआर कई तरह की खूबियों से भरी हुई है. इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि सस्ती होने के बावजूद इसमें 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है. लैगरूप और हैडरूम तो बढ़िया है ही साथ ही बूट स्पेस और ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा है, जिससे वैगनआर को खराब रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है. कार के अंदर पैसेंजर्स के लिए काफी कम्फर्ट मिल जाता है. ड्राइवर सीट भी एडजस्ट हो जाती है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान थकावट भी फील नहीं होती.
जानें क्या है कीमत?मारुति ने इसमें सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल दिया है. सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. मारुति वैगनआर की वर्तमान में कीमत 5.53 लाख रुपये से 7.41 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 मॉडल में खरीदा जा सकता है. LXi और VXi मॉडल फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिल जाता है.
वैगनआर को 2 इंजन ऑप्शन के साथ बेचा जाता है. (Maruti Suzuki)
पहली बार 1999 में लॉन्च की गई थी कारमारुति की वैगन आर वर्षों से भारतीय बाजार पर अपना दबदबा कायम रखे हुए है. इस कार को खरीदने के बाद हर आदमी संतुष्ट रहता है. वैगनआर को पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था. तब से यह मिडिल क्लास के साथ-साथ कई प्रोफेशल लोगों की भी पसंद बन गई. इस कार को डॉक्टर-इंजीनियर जैसे प्रोफेशन वाले लोग भी खूब पसंद करते हैं. कई सालों से बिक रही इस गाड़ी की रीसेल वैल्यू भी बहुत अच्छी है. सेकंड हैंड या यूज्ड कार मार्केट में मारुति को लोग हाथों-हाथ खरीद लेते हैं. मारुति वैगनआर को पेट्रोल पर चलाने पर 25 किलोमीटर और सीएनजी से चलाने पर 33 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाता है.
.
Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno