लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / ऑटो /

असंभव हुआ संभव! इलेक्ट्रिक कार से 4000 KM का सफर, कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंची, अब कौन छोड़ेगा ये कार

असंभव हुआ संभव! इलेक्ट्रिक कार से 4000 KM का सफर, कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंची, अब कौन छोड़ेगा ये कार

Tata Nexon ev ने अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा लगातार कर अपने नाम नया रिकॉड खड़ा कर दिया है. नेक्सॉन ईवी के इस कारनामे को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दर्ज किया है.

टाटा नेक्सॉन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.

टाटा नेक्सॉन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.

हाइलाइट्स

कार का नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज हो गया है.
नेक्सॉन इससे पहले एक और बड़ी उपलब्धि नाम कर चुकी है.
Nexon EV की कीमत अब 14.49 लाख रुपये से शुरू है.

India’s Best Electric Car: कम रेंज, चार्जिंग का झंझट और महंगी कीमत, ये तीन बातों को लेकर लोग इलेक्ट्रिक कारों से किनारा करते दिखते हैं. लेकिन अब इन तीन बातों का टाटा की एक कार ने ऐसा जवाब दिया है कि अब हर कोई इस ईवी के ही गुझा गा रहा है. ये है टाटा नेक्सॉन ईवी, जिसने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर लगातार पूरा किया है. ऐा कर टाटा नेक्सॉन ने अब अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है.

खास बात ये है कि महज 95 घंटे 46 मिनट में 4003 किलोमीटर का सफर पूरा किया है. यानी 1 दिन में 1000 किमी से ज्यादा कर चली है. अब कार का नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हो गया है. टाटा नेक्सॉन इससे पहले एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुकी है. यह कार लद्दाख स्थित उमलिंग ला दर्रे पर सफलतापूर्वक पहुंच गई है. यह दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड है. इसकी समुद्री तल से ऊंचाई 19,024 फीट है.

Nexon EV Max की कीमत 18.34 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

ये भी पढ़ें- Baleno, i20 लेकर का क्या करोगे, 6 लाख में ये गाड़ी खरीदो और 15 साल मौज करो, हमेशा रहोगे टेंशन फ्री

140 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीड
Nexon EV Prime की कीमत अब 14.49 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये के बीच है. वहीं, Tata Nexon EV Max की कीमत  17.51 लाख रुपये से लेकर 21.22 लाख रुपये तक जाती है. Nexon EV Max में 40.5kWh का बैटरी पैक है जो 141bhp और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है. मॉडल को एक बार चार्ज करने पर 437 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा यह कार 9 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है. इसके साथ 7.2kW का फास्ट चार्जर भी आता है, जो 6.5 घंटे में बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.

ये भी पढ़ें- ब्रेजा, वेन्यू को टक्कर दे रही ये कल की गाई गाड़ी, मिडिल क्लास हो या अपर क्लास सभी को भाई, खरीदकर गर्व करोगे

बहुत ज्यादा है रेंजटाटा नेक्सॉन ईवी की यह यात्रा 453 किलोमीटर की रेंज और टाटा पावर की ओर से पूरे देश भर के हाईवे पर बनाए गए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए ही सफल हो पाई. इस यात्रा के दौरान नेक्सॉन ईवी देश के कई राज्यों से होकर गुजरी. इस पूरी जर्नी के दौरान नेक्सॉन ने करीब 300 किलोमीटर की रेंज दी है. बता दें कि टाटा नेक्सॉन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. हर साल कार की हजारों यूनिट बिक रही हैं. यह रेंज के आधार पर 2 मॉडल में उपलब्ध है.

.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle, Electric Vehicles, Ratan tata, Tata, Tata Motors

FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 13:40 IST
अधिक पढ़ें