लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / ऑटो /

UP Traffic Police का नया कारनामा: अब कार में भी पहननी पड़ेगी हेलमेट? इको स्पोर्ट चलाते कटा बिना हेलमेट का चालान

UP Traffic Police का नया कारनामा: अब कार में भी पहननी पड़ेगी हेलमेट? इको स्पोर्ट चलाते कटा बिना हेलमेट का चालान

हापुड़ में एक कार चालक के पास 1 हजार रुपये का चालान पहुंचा है. उस चालन में उसकी कार का नंबर है और चालान हेलमेट न लगाने के लिए काटा गया है.

कार में हेलमेट न लगाने के लिए पुलिस ने चालान काट दिया. (पीटीआई सांकेतिक तस्वीर)

कार में हेलमेट न लगाने के लिए पुलिस ने चालान काट दिया. (पीटीआई सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

आरटीओ अधिकारी ने मानी गलती.
कहा- दो दिन में सही किया जाएगा चालान.
परेशान हो रहे हैं कार के मालिक.

नई दिल्ली. कार में हेलमेट नहीं पहना तो चालान कट जाएगा. चौकिंए मत ऐसा ही कुछ कारनामा यूपी पुलिस ने कर दिया है. यूपी पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने एक व्यक्ति का चालान इसलिए काट दिया है क्‍योंकि उसने कार चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पना था. यूपी पुलिस की लापरवाही का ये मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जानकारी के अनुसार ये हापुड़ में हुआ और यहां पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में तैनात एआरटीओ आशुताष उपाध्याय ने कार में हेलमेट न लगाने पर गुलशन कुमार नामक एक व्यक्ति का चालान काट दिया है.

गुलशन उस समय चौंक गए जब उनके फोन पर मैसेज आया और उसमें कार में हेलमेट न पहनने के लिए 1 हजार रुपये का चालान काटा गया था. पहले उन्हें लगा कि उन्होंने कहीं कोई नया नियम तो नहीं तोड़ दिया लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये गलत भेजा गया है. अब वे एआरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी फरियाद कोई नहीं सुन रहा है.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023: Imported Car का सपना हो गया है महंगा, 70% लगेगा टैक्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस कार में हेलमेट न पहनने का चालान हुआ है वो फोर्ड ईको स्पोर्ट है. 31 जनवरी की सुबह गुलशन के फोन पर चालान का मैसेज आया. चालान में उनकी कार का नंबर दिया गया था. गुलशन ने बताया कि जिस समय का ये चालान है उस समय तो गाड़ी भी कोई नहीं चला रहा था और ये पार्किंग में खड़ी थी. अब वे ट्रैफिक डिपार्टमेंट के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनको कोई भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही इस समस्या का समाधान किया जा रहा है.

गलती से कटा
वहीं एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने कहा है कि टेबलेट में चालान काटने के दौरान गलती हो गई. किसी एक डिजिट में कार का नंबर डल गया. जिसके चलते बाइक की जगह कार का चालान काट दिया गया. आने वाले दो दिनों के अंदर इसे ठीक कर दिया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि कार मालिक ने इसके सुधार के लिए एप्लीकेशन भी डिपार्टमेंट में दी है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Auto News, Car Bike News, E Challan, UP police

FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 13:53 IST