लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / बिहार /

Bhojpur News: 5 करोड़ की लागत से कोईलवर का पीएचसी बन रहा है CHC, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Bhojpur News: 5 करोड़ की लागत से कोईलवर का पीएचसी बन रहा है CHC, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Bhojpur News: भोजपुर जिले के कोइलवर स्थित पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी में बदला जा रहा है. इस पर 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, सीएचसी बनने के बाद मरीजों को कई तरीके की सुविधाएं मिलने लगेंगी.

रिपोर्ट- आलोक कुमार भारती

भोजपुर. बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर स्थित पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी में बदला जा रहा है. इसको लेकर पांच करोड़ की लागत से निर्माणाधीन भवन का काम भी अगस्त तक पूरा हो जाने की संभावना है. सीएचसी के लिए नए भवन का निर्माण पीएचसी वाले जगह पर ही किया जा रहा है. जबकि नए भवन निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMCIL) द्वारा अधिकृत एजेंसी निर्माण कार्य करा रही है.

नए भवन का निर्माण करा रही अधिकृत एजेंसी के सुपरवाइजर मनोज ने बताया कि चार मंजिला भवन का ढलाई कार्य अगले चार महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. सीएचसी के नये भवन के निर्माण तक पीएचसी को प्रखंड कार्यालय कोईलवर में खाली पड़े दो भवन में शिफ्ट कर चलाया जा रहा है. जहां मरीजों का इलाज, अस्पताल का कार्यालय जैसे-तैसे चलाया जा रहा है. पीएचसी कोईलवर के बीएचएम शंभु कुमार ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय कोईलवर के शिक्षा विभाग के डाटट प्रशिक्षण केंद्र और खाली पड़े अभिलेखागार के भवन में सीमित संसाधन में किसी तरह अस्पताल चलाया जा रहा है.

सीएचसी का मॉडल भवन बनने के बाद बढ़ेगी सुविधा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन चार मंजिला होगा. जिसके लिए 60×40 मीटर भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है. इसके निर्माण कार्य पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नये भवन के निर्माण के बाद अपग्रेड सामुदायिक अस्पताल 30 बेड का हो जाएगा. अभी पीएचसी होने के कारण 6 बेड का अस्पताल संचालित हो रहा है. सीएचसी का मॉडल भवन निर्माण के बाद कई तरह की सुविधाएं बढ़ जाएगी. अस्पताल में हड्डी, नाक, कान, दांत, सर्जन समेत कई विभाग के डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. साथ ही डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए क्वार्टर की भी व्यवस्था उपलब्ध होगा.

सीएचसी बन जाने से 100 गांव के लोगों को होगा फायदा
पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए बताया किकोईलवर में पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी के नए भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही. सीएचसी के बनने से करीब 100 गांव के लोगों को फायदा पहुंचेगा. निर्माण कार्य अगस्त तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. साथ ही बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, पैथोलॉजी भवन में हर तरह की जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी. इसके अलावा कई विभाग के चिकित्सक, प्रसूति कक्ष, ऑपरेशन थियेटर और इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध होगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Government Hospital

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 16:24 IST