रिपोर्ट- अभिनव कुमार
दरभंगा. भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. जानकारी ECR के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया की रेल मंत्रालय ने यूपीएससी और डीओपीटी के परामर्श से यह निर्णय लिया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) में भर्ती यूपीएससी द्वारा विशेष रूप से तैयार परीक्षा (आईआरएमएस परीक्षा) के माध्यम से वर्ष 2023 से आयोजित की जाएगी.सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने आगे बताया किआईआरएमएसई दो स्तरीय परीक्षा होगी. इसमें प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी, जिसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा होगी और फिर साक्षात्कार होगा. परीक्षा के दूसरे चरण अर्थात आईआरएमएस (मुख्य) लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की उपयुक्त संख्या की स्क्रीनिंग के लिए सभी पात्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होना होगा. आईआरएमएस (मुख्य) परीक्षा के लिए उपयुक्त संख्या में अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. आईआरएमएस (मुख्य) परीक्षा में नीचे दिए गए विषयों में पारंपरिक निबंध प्रकार के 4 पेपर होंगे.
क्वालीफाइंग पेपर्स और वैकल्पिक विषयों का पाठ्यक्रम सिविल सेवा परीक्षा के ही समानक्वाॅलिफाइंग पेपर्स और वैकल्पिक विषयों का पाठ्यक्रम सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के समान ही होगा. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा और आईआरएमएस (मुख्य) परीक्षा के कॉमन अभ्यर्थी इन दोनों परीक्षाओं के लिए उपर्युक्त वैकल्पिक विषयों में से किसी एक का विकल्प चुन सकते हैं या इन परीक्षाओं के लिए अलग-अलग वैकल्पिक विषयों का चयन कर सकते हैं. इन दोनों परीक्षाओं की योजनाओं के अनुसार एक सीएसई (मुख्य) के लिए और एक आईआरएमएसई (मुख्य) के लिये.
Video: दानापुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, हाईटेंशन तार से टकराई ट्रेन, माल गोदाम यार्ड के पास हुआ हादसा
Patna news: डाकबंगला से पटना जंक्शन के बीच नहीं चलेगी बसें, अब इस रास्ते से होगा परिचालन
BSEB 12th Exam 2023: कल से शुरू होगी बिहार बोर्ड परीक्षा, जूते-मोजे में नो एंट्री, चप्पल पहनकर जाएं
Gold-Silver Price in Patna: सोने चांदी और महंगे हुए पर खरीदारी का अच्छा मौका! चेक करें आज के रेट
गया में अगर लेना है राजस्थान के 56 प्रकार के पापड़ का स्वाद तो आएं यहां, जानें पूरी डिटेल
Good News: PhD में नामांकन के लिए 7 फरवरी अंतिम तारीख, जानिए पूर्णिया विवि ने क्या रखी है क्राइटेरिया
Jharkhand 20-20 | Jharkhand 20 बड़ी ख़बरें फटफटा अंदाज़ में Jharkhand News | 30 January 2023
अंकित हत्याकांड: 24 घंटे के अंदर आरोपी करें सरेंडर, नहीं तो चलेगा पुलिस का 'बुलडोजर'
Bihar & Jharkhand News: तमाम ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | Gaon Sheher 100 Khabar
Education News: राजस्थान में सबसे अधिक विश्वविद्यालय, UP में सबसे अधिक कॉलेज, देखें पूरी रिपोर्ट
फास्ट फूड की दुकान पर खड़ा था कारोबारी युवक, पुलिस मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हो गया मर्डर, CCTV में दिखे हत्यारे
क्वालीफाइंग पेपर्स और वैकल्पिक विषयों (प्रश्नपत्र और उत्तर लिखने के लिए) के लिए भाषा माध्यम और स्क्रिप्ट सीएसई (मुख्य) परीक्षा के समान ही होंगी. विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा और प्रयासों की संख्या वही होगी जो सीएसई के लिए है.
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताडीम्ड घोषित विश्वविद्यालय से प्राप्त इंजीनियरिंग में डिग्री/ वाणिज्य में डिग्री/ चार्टर्ड एकाउंटेंसी. आईआरएमएसई (150 नंबर) के लिए यूपीएससी से समझौता किया जा रहा है. जिसमें चार वैकल्पिक विषयों में से निम्नलिखित नंबर शामिल होंगे. सिविल (30) मैकेनिकल (30) इलेक्ट्रिकल (60) और वाणिज्य एवं एकाउंटेंसी (30) होंगे.
परिणामों की घोषणायूपीएससी मेरिट के क्रम में चार विषयों से अंतिम रूप से अनुशंसित अभ्यर्थियों की एक सूची तैयार और घोषित करेगा.चूंकि प्रस्तावित परीक्षा योजना में आईआरएमएस (मुख्य) परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग के लिए सिविल सेवा (पी) परीक्षा का उपयोग करने की परिकल्पना की गई है. आगे आईआरएमएसई के लिए सीएसई के कॉमन क्वालिफाइंग लैंग्वेज पेपर्स के प्रश्नपत्रों और कुछ वैकल्पिक विषयों के प्रश्नपत्रों की परिकल्पना की गई है. इसलिए इन दोनों परीक्षाओं के प्रारंभिक भाग और मुख्य लिखित भाग दोनों एक साथ आयोजित किए जाएंगे.
आईआरएमएसई को सीएसई के साथ ही अधिसूचित किया जाएगा. वर्ष 2023 के लिए यूपीएससी की परीक्षा के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार, सिविल सेवा (पी) परीक्षा 2023 को क्रमशः 01 जनवरी 2023 और 28 मई 2023 को अधिसूचित और आयोजित किया जाना निर्धारित है. चूंकि सीएसपी परीक्षा – 2023 का उपयोग आईआरएमएस (मुख्य) परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग के लिए भी किया जाएगा, इसलिए आईआरएमएस परीक्षा -2023 को उसी कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Darbhanga new, Indian Railway recruitment