रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. बिहार का शायद ऐसा ही कोई विश्वविद्यालय होगा जिसका सेशन टाइमली हो. इसको टाइमली करने को लेकर कुलपति से लेकर राजभवन भी चिंतित है. एलएनएमयू के भी कई सत्र विलंब हैं. इस पर कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि LNMU में दो महीने बोर्ड की परीक्षाएं चलती हैं. इस अवधि में विश्वविद्यालय का परिसर विश्वविद्यालय का नहीं रहता है. वहीं संसाधन और प्राध्यापक भी इस कार्य में लग जाते हैं. इसके कारण विश्वविद्यालय की बहुत सारी कार्य प्रभावित होते हैं.
सत्र पीछे चलने से छात्रों की बढ़ती है परेशानी
बिहार के लगभग सभी विश्वविद्यालय अपने सत्र में पीछे चल रहा है. जिसके कारण छात्रों की परेशानी बढ़ी है और फिर न्यायालय के द्वारा विश्वविद्यालयों को सत्र नियमित करने का भी निर्देश दिया गया है. लेकिन इस दौर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एक ऐसा विश्वविद्यालय हैं जो कि बिहार में अपने छवि को कायम करने में लगा है. काफी हद तक सभी छात्रों को नियमित करने में सफल भी रहा है.
कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि LNMU छात्र हित में कार्य करता रहा है और हमारे विश्वविद्यालय में अभी कोई भी सत्र लेट नहीं है. हमने अभी सभी सत्रों का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. अभी फिलहाल में सत्र 18-21 और सत्र 19-22 का रिजल्ट हमने प्रकाशित किया है.
सबसे ज्यादा परेशानी सेशन लेट होने से
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा दर्द सेशन लेट होने के कारण से होता है कि 2 महीने तक विश्वविद्यालय में बोर्ड की परीक्षाएं चलती है. उस 2 महीने की अवधि में विश्वविद्यालय का ना तो परिसर विश्वविद्यालय का होता है और न संसाधन और प्राध्यापक विश्वविद्यालय के होते हैं. जिसके कारण समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन इन सब चीजों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने अपने सत्रों को नियमित कर लिया है.
नियमित किए गए सेसन में बीए, बीएससी और बीकॉम के 2018-21 सत्र के पार्ट थर्ड और 2020- 23 सत्र के पार्ट 2 और 2019-22 के पार्ट थर्ड का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. वही 2021-24 पार्ट वन का भी रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है . पीजी में 2018-20 फोर्थ सेमेस्टर और सत्र 2020-22 के सेकंड सेमेस्टर और 2020-24 के फर्स्ट सेमेस्टर को भी नियमित कर दिया गया है.
कुलपति को बेस्ट कुलपति अवार्ड मिल चुका हैवर्तमान के कुलपति के द्वारा सेशन को नियमित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है. बिहार के उन विश्वविद्यालयों के लिस्ट में सबसे ऊपर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का नाम अंकित हो रहा है. जो बेहतर कार्य करने में भरोसा रखते हैं. कारण यही है कि इस विश्वविद्यालय के कुलपति को बेस्ट कुलपति अवार्ड मिल चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Darbhanga new