लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / बिहार /

Good News: दरभंगा में यहां सिर्फ 135 रुपये में होगा इलाज, जानिए क्या है यह स्कीम

Good News: दरभंगा में यहां सिर्फ 135 रुपये में होगा इलाज, जानिए क्या है यह स्कीम

पारस में ओपीडी का चार्ज 700 रुपया है. मगर इस स्कीम के तहत उनको मात्र 135 रुपया ही लगेगा.

रिपोर्ट-अभिनव कुमार
दरभंगा. अब पारस हॉस्पिटल में महंगे इलाज सस्ते में होंगे. इस हॉस्पिटल में हर तरह के व्यक्तियों का इलाज अब कम खर्चे में हो सकेगा.दरभंगा में पारस जैसे बड़े अस्पताल खुलने के बाद लोगों में एक सोच उभर गई थी कि इसमें ज्यादा खर्च  लगता  है.मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए यह अस्पताल नहीं है.इन्हीं सब चीजों को दूर करने के लिए पारस अस्पताल में मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए भी विशेष सुविधा जारी की है.सबसे पहले तो दरभंगा पारस में आयुष्मान भारत के तहत निम्न वर्गीय लोगों का 5 लाख तक का इलाज बिल्कुल फ्री किया जाता है.तो वहीं अब बिहार सरकार में कार्यरत कर्मियों के साथ उनके आश्रितों को भी अब सीजीएमएस एनएबीएच स्कीम के तहत कैश रेट पर सारा इलाज पारस हॉस्पिटल  दे रहा  है.बिहार सरकार के कर्मियों को फायदा देने के लिए आई स्कीम

इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए दरभंगा पारस के यूनिट हेड डॉक्टर अनुरेश रमन ने बताया कि हमने बिहार सरकार से बात की. हमने देखा कि हमारे जो सरकारी कर्मी हैं, उनको कैसे हम फायदा दे सकते हैं.उसके लिए हमने एक स्कीम लांच की है.जो सीजीएचएस एनएबीएस रेट पर उनका सारा इलाज हम कराएंगे.इसमें बिहार सरकार के जो भी कर्मी हैं उनके आश्रित  (पत्नी, बच्चे, माता, पिता ) वो भी इस स्कीम में आते हैं.उन सभी को इस स्कीम का फायदा मिलेगा.

ओपीडी के लिए 700 के बदले 135 रुपया लगेगा

पारस में ओपीडी का चार्ज 700 रुपया है. मगर इस स्कीम के तहत उनको मात्र 135 रुपया ही लगेगा.बांकी डायग्नोसिस के चार्ज होते हैं.वह सब भी यहां सीजीएचएस रेट पर ही लिया जाएगा.अभी फिलहाल दरभंगा पारस को जो अप्रूवल आया है, उसके तहत जनरल मेडिसिन, सर्जरी, न्यूरोलॉजी सर्जरी, कार्डियोलॉजी, फॉर्मेलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, यह छः ऐसे डिपार्टमेंट है.जिसमें इस स्कीम का लाभ सरकारी कर्मियों को मिलेगा.

जानिए नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर योजना कोसीजीएचएस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है. कर्मियों को अस्पताल का बिल या फिर महंगी दवा, इसके लिए अपनी जेब से खर्च नहीं करना पड़ता. मौजूदा समय में देशभर के लगभग 72 शहरों में यह सुविधा उपलब्ध है. यह सुविधा बिहार सरकार के कर्मियों के लिए शुरू किया गया है.

.

Tags: Bihar News, Darbhanga news

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 18:32 IST
अधिक पढ़ें