जमुई. शिक्षा के साथ-साथ जीवन मे भी जमुई की लड़कियां अव्वल हों, अपना नाम करें, इस कारण ‘पढ़ेगा जमुई, बढ़ेगा जमुई’ का नारा के साथ एक अनोखी पहल हो रही है. जिले के डीएम खुद स्कूलों में जाकर छात्राओं के साथ सीधा संवाद करते हुए मोटिवेट कर रहे हैं; ताकि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां पढ़ लिखकर काबिल बनते हुए सामाजिक बुराइयों से भी लड़ें. डीएम के इस मोटिवेशन वाली कलास से छात्राओं के हौसले बढ़ते दिख रहे हैं.
जमुई जिले के डीएम अवनीश कुमार सिंह बीते दिनों से जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक्सलेंस से भी बेहतर करने की कोशिश में लगे हैं. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों खासकर छात्राओं के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं, जिसका नारा है- ‘पढ़ेगा जमुई-बढ़ेगा जमुई’. जैसा कि नारा है: मतलब साफ है कि शिक्षा ही किसी जगह के विकास और उन्नति का मुख्य रास्ता है. यही कारण है कि जिले के डीएम शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आये दिन किसी न किसी गर्ल्स हाई स्कूल पहुंचते हैं जहां 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ सीधा संवाद करते हैं.
डीएम अवनीश कुमार सिंह इन छात्राओं को वैसे ट्रिक देते हैं जो पढ़ाई-लिखाई में जरूरी तो है ही आगे के करियर के लिए भी जरूरी है. मसलन पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट के अलावा छात्र जीवन मे सामाजिक जिम्मेदारी क्या-क्या हैं. इस दौरान छात्राओं को पढ़ने-लिखने में जरूरी सामानों का किट भी दिया जाता है, जिसमें डिक्शनरी भी रहती है. खास बात है कि इन छात्राओं को दहेज मुक्त बिहार के संकल्प वाला इस पेंटिंग भी दी जाती है.
बगहा में गंडक: जीवन और तबाही के बीच बस 20 मीटर की दूरी, लोग करने लगे पलायन
पटना में दारोगा से रेप, धोखे से खींचीं अश्लील तस्वीरें दोस्तों को भेजीं, डॉक्टर गिरफ्तार
BSEB 2023 Matric Registration: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में होना है शामिल, तो ऐसे करें आवेदन
प्रतिरोध मार्च को लेकर तेजस्वी यादव पर हमलावर हुए बिहार एनडीए के आला नेता
आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई जेडीयू सांसदों की बैठक
ट्रासंफार्मर ठीक करवाने के लिए MLA नहीं बना, वायरल हुई कांग्रेस विधायक की रिकॉर्डेड कॉल
OMG! बैट्री में डालने वाले तेजाबयुक्त पानी को पेयजल समझकर पी गया मासूम, बिगड़ी हालत
बिहार की सियासत में 'चिराग मॉडल' पर रार, आरसीपी सिंह का ललन सिंह पर पलटवार, Live Video
जदयू का ऐलान- नहीं होंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल, लेकिन बिहार में एनडीए पर आंच नहीं
चिराग की दिखी आग, ललन सिंह के बयान पर ट्वीट कर बताया 'नीतीश कुमार को डरना किनसे चाहिए'
ललन सिंह बोले- नीतीश कुमार का कद घटाने को हुआ षड्यंत्र, आरसीपी थे दूसरा 'चिराग मॉडल'
पढ़ेगा जमुई- बढ़ेगा जमुई अभियान के बारे में डीएम का कहना है कि प्रयास है कि जिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, यहां की छात्राएं अव्वल हों. डीएम अवनीश कुमार सिंह का कहना है कि ग्रामीण इलाके में रहने वाली दसवीं और इंटर की छात्राओं को मोटिवेशन की जरूरत है. आने वाले 2 से 4 साल इनके भविष्य के लिए सबसे उपयोगी है कोशिश है कि पढ़ाई-लिखाई में अब बंद होने के साथ पर्सनालिटी और स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दें तब किसी प्रतियोगिता में पीछे नहीं रहेंगे.
पढ़ने-लिखने में अव्वल होने के साथ सफल बनने के लिए अभी से ही अभियान के तहत जुट जाने के लिए डीएम छात्राओं को मोटिवेट करते हैं. अक्सर किसी न किसी दिन डीएम सरकारी स्कूलों की छात्राओं से संवाद कर वहां की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था को समझ; जहां जरूरी है उसमें सुधार के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश भी देते हैं.
डीएम के मोटिवशन वाली क्लास में गांव की सरकारी स्कूल की लड़कियां फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलती हैं. खैरा प्रखंड के कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं की मानें तो डीएम की क्लास से उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला, यहां की छात्रा गीता कुमारी , बबिता कुमारी ने बताया कि पढ़ाई लिखाई कर काबिल इसलिए भी बनना चाहते हैं कि वे लोग दहेज प्रथा जैसी कुरीति को करारा जवाब दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Bihar News, Jamui news