रिपोर्ट-प्रियांक सौरभमुजफ्फरपुर. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. इसमें इस बार टॉपरों की सूची में ज्यादातर लड़कियों ने बाजी मारी है. मुजफ्फरपुर जिला में भी साइंस की टॉपर सानिया कुमारी बनी है. सानिया को 456 नंबर आए हैं. वो मुजफ्फरपुर जिला में टॉप पर रही. यहां यह भी बता दें कि इससे पहले भी सानिया 2021 में मैट्रिक में जिला टॉपर थी.
सानिया मुजफ्फरपुर में सकरा थाना क्षेत्र के इटहा की रहने वाली है. उसके पिता सुरेश यादव दूध का व्यवसाय करते हैं. सानिया के जिला टॉपर बनने से परिजन के साथ आसपास के लोग भी खुश हैं. वहीं, सानिया आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है.
सानिया ने परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के बारे में बताया कि वो लगभग 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी, पर जब एग्जाम की तारीख नजदीक आई तो वो 12 घंटे तक पढ़ाई करने लगी. सानिया ने बताया कि वो खुद से नोट्स बनाना बेहतर विकल्प है. सानिया ने कहा कि वह आगे चलकर UPSC की तैयारी करना चाहती है.
.
Tags: Bihar News, Bseb bihar board inter result, Muzaffarpur news