दिल्ली से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया के लिए स्पेशल ट्रेनें, 24 मई से चलेंगी, देखें शेड्यूल
indian railways- गर्मी की छुट्टियों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, दिल्ली-दरभंगा, नई दिल्ली-सहरसा और उधना-गया के बीच 24 मई से 19 जुलाई तक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
हाजीपुर. गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, दिल्ली-दरभंगा, नई दिल्ली-सहरसा और उधना-गया के बीच स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं ताकि यात्री अपनी सुविधानुसार रिजर्वेशन करा सकें। ये ट्रेनें 24 मई से 19 जुलाई तक चलेंगी.

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05219/05220): यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और प्रयागराज के रास्ते चलेगी. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार (05219): 24 मई से 19 जुलाई तक हर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर (05220): 25 मई से 20 जुलाई तक हर रविवार को दोपहर 12:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (04072/04071): यह ट्रेन समस्तीपुर, हाजीपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और लखनऊ के रास्ते चलेगी. दिल्ली से दरभंगा (04072): 19 मई से 10 जुलाई तक हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 11:00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. दरभंगा से दिल्ली (04071): 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल (04058/04057): यह ट्रेन बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और प्रयागराज के रास्ते चलेगी. नई दिल्ली से सहरसा (04058): 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7:30 बजे चलकर अगले दिन रात 7:50 बजे सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से नई दिल्ली (04057): 21 मई से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को रात 9:40 बजे चलकर अगले दिन रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
उधना-गया स्पेशल (09039/09040): यह ट्रेन भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू और सासाराम के रास्ते चलेगी. उधना से गया (09039): 23 मई से 27 जून तक हर शुक्रवार को रात 10:00 बजे चलकर रविवार सुबह 3:15 बजे गया पहुंचेगी. गया से उधना (09040): 25 मई से 29 जून तक हर रविवार को सुबह 7:10 बजे चलकर सोमवार दोपहर 2:00 बजे उधना पहुंचेगी.


