(प्रियंक सौरभ)
मुजफ्फरपुर. बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के सपने पर खाकी वर्दी वाले ही पानी फेरने का काम कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarnagar) जिले के मीनापुर थाना में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) रामचंद्र पंडित को थाने में शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. चर्चा है कि हवालात में बंद शराब मामले में आरोपी को भी वो पैग बना कर पिला रहा था. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंतकांत ने एएसआई की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के मुताबिक मीनापुर में ट्रेनी IPS शरत आर एस थानेदार के पद पर हैं. उन्होंने ही एएसआई रामचंद्र पंडित को शराब पीते हुए पकड़ा है. आरोपी जमादार पूर्व में टाउन थाना में भी तैनात था, यहां से तबादला हो कर मीनापुर आया था. सूत्रों की मानें तो उसे शराब पीने की लत थी. वो अक्सर जब ड्यूटी से ऑफ होता था तो शराब पीता था. बीती रात भी उसने शराब पी थी. इसकी जानकारी ट्रेनी आईपीएस को मिली तो उन्होंने ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जांच करवाई जिसमें उसके अल्कोहल पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी रामचंद्र पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एएसआई को टाउन थाना में रखा गया है. उसे हथकड़ी नहीं पहनाई गयी है. उसे यहां एक कमरे में पुलिस कस्टडी में रखा गया है.
अग्निपथ योजना: तेजस्वी यादव पर बरसे BJP सांसद रामकृपाल यादव, कहा- सत्ता पाने की है जल्दबाजी
एकतरफा प्यार में शैतान बना प्रेमी, दोस्तों के साथ युवती से किया गैंगरेप फिर कर दी हत्या
चुटुपालु घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार चालक घायल
बिहार: इस जिले में डीएम साहब खुद लगाते हैं क्लास, करते हैं संवाद, जानिये क्या है मकसद?
RJD विधायक को विधानसभा में लगा चूना,अग्निपथ विरोध के दौरान इंगेजमेंट रिंग से गायब हुआ हीरा
गिरफ्तार अल्ट न्यूज के मो. ज़ुबैर का तेजस्वी यादव ने किया समर्थन, शायरी कर साधा निशाना
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की हाईकोर्ट में हुई काउंसलिंग, पूछा गया- साथ रहना है, या नहीं?
OMG! बर्थडे पार्टी में डांस से इंकार किया तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया 12 इंच लंबा टॉर्च, जानें पूरा मामला
अग्निपथ योजना: सदन की कार्यवाही का विपक्ष ने किया वॉक आउट, सत्ताधारी JDU के सदस्य भी रहे नदारद
SDO के बॉडीगार्ड ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारी, घरेलू समस्या से था परेशान
बिहार सरकार की श्रावणी मेले की तैयारी: टेंट सिटी बनाने के साथ लगेंगे LED स्क्रीन, गंगा घाट पर मिलेंगी कई सुविधाएं
वहीं, जब आरोपी एएसआई से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि सॉरी, जिंदगी में पहली बार गलती हो गयी. हम शराब को कभी हाथ भी नहीं लगाते हैं. उसने कहा कि रात को एक बारात में शामिल होने चले गए थे, वहीं पर कुछ लोगों ने जबरदस्ती पिला दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Bihar News in hindi, Crime News, Liquor Ban, Muzaffarpur news