खुशखबरी! बिहार में शिक्षक बनने का मौका, TRE-4 में 80,000 पदों पर बहाली... 10 अगस्त से पहले होगी परीक्षा
Bihar Shikshak Bharti: बिहार में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए TRE 4 परीक्षा 10 अगस्त 2025 से पहले होगी. BPSC द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 80,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं.
पटना. बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने निर्देश दिया है कि TRE 4 (Teacher Recruitment Examination Phase 4) की परीक्षा 10 अगस्त 2025 से पहले आयोजित की जाए. यह परीक्षा Bihar Public Service Commission (BPSC) द्वारा आयोजित की जाएगी. इससे पहले, TRE 3 की पोस्टिंग के बाद 30 जून तक सीटों की गणना की जाएगी, जिसके बाद परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि TRE 3 के तहत जो पद रिक्त रह गए हैं, उन्हें TRE 4 में जोड़ा जाएगा. इससे अभ्यर्थियों को और अधिक अवसर मिलेंगे. TRE 4 के तहत 80,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
TRE 4 की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें OMR आधारित प्रश्नपत्र होगा. परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न होंगे, जिनमें 50 अंक सामान्य अध्ययन और 100 अंक संबंधित विषय से होंगे. नकारात्मक अंकन की व्यवस्था नहीं होगी.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर TRE 4 के लिए आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें. यह अवसर उन सभी के लिए सुनहरा है जो बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं.
(TRE-3 में 66,603 अभ्यर्थी सफल
बता दें कि हाल ही में आयोजित टीआरई-3 (TRE-3) परीक्षा में कुल 87,774 पदों के लिए वैकेंसी घोषित की गई थी, जिसमें से 66,603 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की. हालांकि, 21,397 पद अभी भी रिक्त हैं, जिन्हें आगामी टीआरई-4 (TRE-4) परीक्षा में शामिल किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, टीआरई-1 और टीआरई-2 में भी क्रमशः 1.70 लाख और 70,000 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी, जिनमें से अधिकांश पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रकार, पिछले दो वर्षों में 2.81 लाख पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी, जिसमें से 2.55 लाख अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
80,000 पदों पर होगी बहाली
टीआरई-4 में कुल 80,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें से 21,397 रिक्त पद भी शामिल हैं. इसमें प्राथमिक शिक्षक (Class 1-5) के लिए 52,026, मध्यमिक शिक्षक (Class 6-8) के लिए 36,645, उच्च माध्यमिक शिक्षक (Class 9-10) के लिए 30,970, और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक (Class 11-12) के लिए 40,554 पदों की घोषणा की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में बीपीएससी (BPSC) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.
टीआरई-3 के तहत चयनित 66,603 अभ्यर्थियों को 10 अगस्त 2025 से पहले नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. इससे राज्य के 75,000 स्कूलों में शिक्षकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार होगा.
