पटना. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंची बीजेपी सांसद रमा देवी के एक बयान ने बिहार का सियासी पारा गर्म कर दिया है. रमा देवी ने जिस वक्त ये बयान दिया उनके साथ चंपारण के ढाका से विधायक पवन जायसवाल भी बैठे हुए थे. उनकी तरफ इशारा करते हुए सांसद ने कहा कि हमलोगों ने तो पाकिस्तान भी जीता है और ढाका तो पाकिस्तान ही है ना. पवन जायसवाल वहीं से जीत कर आए हैं.
दरअसल रमा देवी ने ये बात मजाक में कही, लेकिन उनका बयान वायरल हो गया. जिसके बाद बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया है. रमा देवी के बयान पर जदयू के नेता हमलावर हो गए. ढाका से ही आने वाले जदयू MLC खालिद अनवर ने रमा देवी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ढाका को पाकिस्तान कहना और पवन जायसवाल को पाकिस्तान का विधायक कहना बेहद शर्मनाक है.
ख़ालिद अनवर ने रमा देवी सहित अन्य भाजपा नेताओं को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर सांसद रमा देवी और पवन जायसवाल ढाका की जनता से माफी नहीं मांगे तो इसको लेकर वो धरना प्रदर्शन करेंगे.
OMG! ट्रक में ले जा रहे थे 1589 Kg गांजा, पिता-पुत्र गिरफ्तार, 3.5 करोड़ रुपये आंकी कीमत
Darbhanga: इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बनाए गए 62 केंद्र, 1 से 11 फरवरी तक चलेगी परीक्षा, जानिए क्या है तैयारी
Intermediate Exam 2023 : बारहवीं की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने बरती सख्ती, चप्पल पहनकर देनी होगी परीक्षा, जानिए निर्देश
'तेजस्वी यादव लंगड़ी सरकार में हैं शामिल', उदय नारायण चौधरी ने अपनी ही सरकार पर किया हमला
Good News: 33% से ज्यादा हुई है फसल क्षति, कृषि विभाग के माध्यम से ऐसे लें अनुदान का लाभ
OMG: पूर्णिया में मुफ्त में बांटा जा रहा 'जहर', लेने के लिए टूट पड़ी भीड़, जानें क्या है मामला
Tourist Spot: कैमूर के मेउड़ा बांध घूमने आ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, यहां यह बना है खतरा
CBSE Board Admit Card 2023: सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड की तय हो गई है डेट, चेक करें अपडेट
Buxer News: सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव का हैरतअंगेज तर्क, सुन कर आप भी रह जाएंगे दंग
Bihar: डबल मर्डर से थर्राया पुलिस जिला नवगछिया, अपराधियों ने दादा-पोते की गोली मारकर की हत्या
Buxar: पिता के सपने को किया साकार... मुखिया ने पंचायत भवन के लिए 40 लाख रुपये की जमीन कर दी दान, हर तरफ हो रही तारीफ
बतौर खालिद अनवर रमा देवी और पवन जायसवाल ने पूरे ढाका की जनता को अपमानित किया है. जिस जनता की वोट की बदौलत वे लोग सांसद और विधायक बने हैं, उसी ढाका को ये लोग पाकिस्तान का बता रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक है.
बता दें कि पूर्वी चंपारण के ढाका विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है. इस बार यहां से बीजेपी के पवन जायसवाल चुनाव जीत कर विधायक बने हैं. इस मामले पर जब विधायक पवन जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रमा देवी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. दरअसल मेरा परिचय प्रेस वार्ता में दिया जा रहा था. इसी दौरान किसी ने कहा कि ये ढाका से विधायक हैं. इसी बात पर वहीं बैठे किसी और शख्स ने हंसी में कहा कि क्या बांग्लादेश वाला ढाका. तब रमा देवी ने मजाक में कहा कि ये पाकिस्तान से जीत कर आए हैं, क्योंकि ढाका तो पाकिस्तान में ही है ना. बस इतनी सी बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है.
वहीं इस मसले पर सांसद रमा देवी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वो उपलब्ध नहीं हो पाईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics, Rama devi