रिपोर्ट: सच्चिदानंदपटना. राजधानी के गांधी मैदान से चलने वाली बसें अब डाकबंगला होते हुए पटना जंक्शन नहीं जाएगी. पटना मेट्रो का काम चलने के कारण बसों के परिचालन को रोक दिया गया है. अक्सर देखा जाता था कि पटना जंक्शन गोलंबर के पास जाम की स्थिती बनी रहती है. अब तो मेट्रो का काम भी चल रहा है. ऐसे में जाम से बुरा हाल होना तय था. इन्हीं कारणों से यह निर्णय लिया गया कि डाकबंगला से पटना जंक्शन गोलंबर तक बसें नहीं जाएगी.
बनाया गया अलग रूटपटना जंक्शन के पास मेट्रो का कार्य चलने की वजह से बसों के परिचालन पर रोक लगाई गई है. ये बसें गांधी मैदान से डाकबंगला तक जाएगी और वहां से कोतवाली थाना, बुद्धमार्ग, जीपीओ गोलंबर, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए दानापुर और बिहटा जाएगी. इसी तरह गांधी मैदान से सचिवालय, गर्दनीबाग, अनीसाबाद गोलंबर, पुलिस कॉलोनी के रास्ते फुलवारी एम्स तक बसों का परिचालन होगा.
ट्रेन से उतरने के बाद कहां से पकड़ें बसपटना जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों को बस पकड़ने के लिए जीपीओ गोलंबर के पास जाना होगा. वहीं ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को बस जीपीओ गोलंबर के पास उतार देगी. यहां से पैदल स्टेशन जाना पड़ेगा. जीपीओ से जंक्शन गोलंबर ई-रिक्शा जाने पर भी रोक है. इसके अलावा मनेर शरीफ जाने वाली बसें बेली रोड होकर जाएगी. इससे बेली रोड पर बसों की संख्या बढ़ जाएगी. इसका लाभ पटना जंक्शन, इनकम टैक्स, बिहार म्यूजियम, चिड़ियाघर, शेखपुरा मोड़, जगदेव पथ, आरपीएस मोड़ और सगुना मोड़ जाने वाले लोगों को भी मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, PATNA NEWS