बिहार में सभी सातों चरण के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. रविवार को खत्म हुए सातवें और अंतिम चरण में निर्वाचन विभाग ने जो अंतरिम आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार प्रदेश की आठ सीटों में 53.55 प्रतिशत वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक के आंकड़ों के अनुसार नालंदा में 54.40 प्रतिशत, पटना साहिब में 43.54 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 57.26 प्रतिशत, आरा में 52 प्रतिशत, बक्सर में 54.50 प्रतिशत, सासाराम में 57.74 प्रतिशत, काराकाट में 55 प्रतिशत, जहानाबाद में 54 प्रतिशत मतदान हुआ था.
इससे पहले बिहार में शाम 5 बजे तक 49.45 प्रतिशत मतदान हो चुका था. नालंदा में 49.72 प्रतिशत, पटना साहिब में 41.25 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 51.01 प्रतिशत, आरा में 46 प्रतिशत, बक्सर में 53.20 प्रतिशत, सासाराम में 56 प्रतिशत, काराकाट में 54 प्रतिशत, जहानाबाद में 46 प्रतिशत मतदान हुआ था.
BTSC ANM Recruitment 2022: बिहार में 10,000 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, बस होनी चाहिए ये डिग्री
महागठबंधन सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार, 31 संभावित मंत्रियों को राजभवन से आए फोन
16 अगस्त को होगा महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार! मंत्रियों के नाम कल होंगे फाइनल
पटना में स्कूल से झंडोत्तोलन कर लौट रहे दो शिक्षकों की ट्रेन से कटकर मौत
बिहार BJP कोर कमेटी की मंगलवार को दिल्ली में बैठक, दोनों सदनों में नेता चुनने पर होगा मंथन
बालू कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, थाना से कुछ दूर पर ही शूटर्स ने मारी गोलियां
फोन कर क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार
नीतीश कुमार के खिलाफ गिरिराज सिंह ने खोला मोर्चा, कहा- अंतिम बार बने हैं मुख्यमंत्री
महागठबंधन सरकार के कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस के बनेंगे 2 मंत्री, आज होगी नामों की घोषणा
महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला तय, आज 31 लोग लेंगे मंत्री पद की शपथ
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की छत की रेलिंग गिरी, हादसे में 17 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर
वहीं शाम चार बजे तक 46.28 % वोटिंग हुई है. निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक नालंदा में 46.36 %, पटना साहिब में 39.69 %, पाटलिपुत्रा में 49.20 %, आरा में 42 %, बक्सर में 49 %, सासाराम में 49.60 %, काराकाट में 51 %, जहानाबाद में 45 % मतदान हुआ था.
इससे पहले तीन बजे तक लगभग 43 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले थे. भीषण गर्मी और उमस के बावजूद भी वोटरों का उत्साह बना हुआ है. नालंदा में 3 बजे तक 40.87 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं पटना साहिब में 35.29 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 41.61 प्रतिशत, आरा मे 38.52 प्रतिशत, बक्सर में 46 प्रतिशत, सासाराम में 47.30 प्रतिशत, काराकाट में 47 प्रतिशत, जहानाबाद में 43 प्रतिशत रहा. शाम तीन बजे तक बिहार में औसत मतदान 42.16 प्रतिशत रहा.
दोपहर 2 बजे तक बिहार में लगभग 37 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले थे वहीं एक बजे तक वोटिंग का प्रतिशक 32.27 फीसदी रहा था. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सातवें चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तकनालन्दा में 30.02%, पटना साहिब में 28.02%, पाटलिपुत्र में 38.45% , आरा में 30 %, बक्सर में 32.08 %, सासाराम में 32.02%, काराकाट में 32%, जहानाबाद में 36%, वोटिंग हुआ है. डेहरी उप चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत 32.50 रहा था.
ये भी पढ़ें- 2014 के Exit Polls में बिहार के वोटरों को पहचानने में 'गच्चा' खा गई थीं सर्वे एजेंसियां
12 बजे तक लगभग 25 फीसदी वोटरों ने वोटा डाला था. निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक नालंदा में 12 बजे तक 23.43 प्रतिशत,पटना साहिब में 22.86 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 27.40 प्रतिशत, आरा में 21.13 प्रतिशत, बक्सर में 23 प्रतिशत, सासाराम में 24.20 प्रतिशत, काराकाट में 25 प्रतिशत, जहानाबाद में 35 प्रतिशत मतदान हुआ था. बिहार में 12 बजे तक औसत 24.97 प्रतिशत मतदान हो सका है. डेहरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत 26 रहा है.
आठ बजे तक 4.28 प्रतिशत वोटर्स ने वोट डाला था. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार में अंतिम फेज के तहत नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में चुनाव हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- थोड़ी देर में आएंगे Exit polls 2019 के नतीजे, बिहार के इन दिग्गजों पर टिकी निगाहें
इसके साथ ही पटना साहिब पर शत्रुघ्न सिन्हा, काराकाट पर उपेन्द्र कुशवाहा तो नालंदा सीट पर नीतीश कुमार (जेडीयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार नीतीश के करीबी) की प्रतिष्ठा की लड़ाई है. सबसे अथिक 35 उम्मीदवार नालंदा लोकसभा क्षेत्र में किस्मत आजमा रहे हैं जबकि सबसे कम 11 प्रत्याशी आरा संसदीय सीट पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Bihar Lok Sabha Elections 2019, Bihar News, Lok Sabha Election 2019, Lok sabha elections 2019, PATNA NEWS