लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / बिहार /

सोशल मीडिया पर close up सेल्फी डालने से बचें लड़कियां, बुलिंग होने पर ऐसे करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर close up सेल्फी डालने से बचें लड़कियां, बुलिंग होने पर ऐसे करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई

Cyber bullying on social media: अगर साइबर बुलिंग या और वीडियो का गलत उपयोग हो तो शिकायत के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ या हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दर्ज करा सकते हैं, जो 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है.

सच्चिदानंदपटना. बदलते समय के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल खूब बढ़ा है. लड़कियां भी इसका खूब इस्तेमाल करती हैं. हर प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीरों के अलावा कई चीजों को अपलोड करती हैं. ऐसे में कुछ आपराधिक मानसिकता के लोग उनके अपलोड किए हुए फोटो और अन्य जानकारी का गलत इस्तेमाल करते रहते हैं. जिस तरीके से बच्चे सोशल मीडिया से फ्रेंडली हो रहें हैं, वैसे ही इसके दुष्प्रभावों का भी शिकार हो रहे हैं. फोटो के कॉमेंट बॉक्स में अभद्र-अश्लील भाषा, चित्रों तथा धमकियों से इंटरनेट पर किसी को परेशान करना साइबर बुलिंग की श्रेणी में आता है, तो वहीं आपके तस्वीरों का गलत इस्तेमाल भी अपराध की श्रेणी में आता है. अगर किसी भी लड़की या महिला के साथ ऐसा हो, तो तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं.

क्लोज अप फोटो डालने से बचेंआर्थिक अपराध ईकाई के साइबर सेल एसपी सुशील कुमार की माने तो आपके सोशल मीडिया पर अपलोड किए हुए वीडियो और फोटो कोई भी डाउनलोड कर सकता है. कुछ गलत मानसिकता के लोग वीडियो या फोटो का इस्तेमाल हेरफेर करने, ब्लैकमेल करने और आपको और आपके प्रियजनों को धोखा देने के लिए कर सकता है. यह चित्र मॉरफिंग का एक अग्रिम स्तर है, जिसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं. इसलिए साइबर सेल की तरफ से यह हिदायत दी जाती है कि क्लोज-अप सेल्फी (Close up selfies) पोस्ट करने से बचें. साथ ही साथ संदिग्ध ई-मेल या फ्रेंड रिक्वेस्ट से सावधान रहें, जो आपको अपनी वीडियो/फोटो साझा करने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं.

साइबर बुलिंग की करें शिकायतआर्थिक अपराध ईकाई के साइबर सेल एसपी सुशील कुमार के अनुसार साइबर बुलिंग को ऑनलाइन रैगिंग कहा जा सकता है. किसी को अश्लील या धमकाने वाले संदेश भेजना या किसी भी रूप में परेशान करना साइबर अपराध के दायरे में ही आता है. इंटरनेट के माध्यम से गलत फोटो, गलत भाषा या फेक न्यूज आदि का इस्तेमाल करते हुए किसी भी व्यक्ति को डराना, धमकाना, उसे टॉर्चर करना या उसे गलत दिशा में भटकाना आदि साइबर बुलिंग के तहत आता है.

लड़कियों के तस्वीरों पर उनके सुंदरता या शरीर पर लोग कॉमेंट कर परेशान करते हैं. अगर साइबर बुलिंग या और वीडियो का गलत उपयोग हो तो शिकायत के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ या हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दर्ज करा सकते हैं, जो 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है.

.

Tags: Bihar News, Cyber Crime, PATNA NEWS, Social media

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 10:38 IST
अधिक पढ़ें