लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / बिहार /

Gold-Silver Price in Patna: सोने चांदी और महंगे हुए पर खरीदारी का अच्छा मौका! चेक करें आज के रेट

Gold-Silver Price in Patna: सोने चांदी और महंगे हुए पर खरीदारी का अच्छा मौका! चेक करें आज के रेट

Gold-Silver Price Today : खरीदारों की सुविधा के लिए हम रोज सोने चांदी का रेट लेकर आते हैं. पटना सर्राफा मंडी में फिर दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. अगर आप सोने और चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो अच्छा मौका है. जानिए सोने चांदी के ताजा भाव और मार्केट के ट्रेंड.

पटना सर्राफा बाजार में सोने चांदी की लैटेस्ट कीमतें न्यूज़18 पर जानें.

पटना सर्राफा बाजार में सोने चांदी की लैटेस्ट कीमतें न्यूज़18 पर जानें.

रिपोर्ट- उधव कृष्ण

पटना. बिहार की राजधानी की स्थानीय सर्राफा मंडी में आज भी सोने और चांदी के भाव में बदलाव हुआ. पटना के स्थानीय सर्राफा मंडी में सोना चांदी के भाव बढ़े हैं. पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate In Patna Today) 53,800 रुपया है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में भी अंतर आया है. कल सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 59,200 था जो आज 59,450 है. 10 ग्रााम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 22 कैरेट गोल्ड से 5,650 रुपये ज्यादा है. वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 46,500 रुपये है.

सर्राफा कारोबारी अनिल कुमार के अनुसार लग्न के चलते सोने का भाव जल्द 60000 के पार जा सकता है. इधर, पटना में चांदी (Silver Rate In Patna Today) प्रति ग्राम 1 ग्राम 69.50, प्रति 10 ग्राम 695, प्रति 100 ग्राम 6,950 और प्रति किलोग्राम 69,500 रुपये है.

इस तरह परखें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 जबकि 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है. वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं.

सोना 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Gold price, PATNA NEWS, Silver price

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 09:41 IST
अधिक पढ़ें