लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / बिहार /

Video: दानापुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, हाईटेंशन तार से टकराई ट्रेन, माल गोदाम यार्ड के पास हुआ हादसा

Video: दानापुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, हाईटेंशन तार से टकराई ट्रेन, माल गोदाम यार्ड के पास हुआ हादसा

Danapur News: बताया जा रहा है कि मालगाड़ी बेपटरी होने के साथ ही हाईटेंशन तार से सट गयी जिससे एक बड़ा धमाका हुआ. वहां मौजूद लोग काफी डर गए थे. हाईटेंशन तार में शॉर्ट लगने के साथ ही बिजली ऑफ हो गई जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.

दानापुर में डीरेल हुई मालगाड़ी.

दानापुर में डीरेल हुई मालगाड़ी.

हाइलाइट्स

बिहार के दानापुर में मालगाड़ी हुई बेपटरी.
दानापुर माल गोदाम यार्ड के पास हुई बेपटरी.
हाईटेंशन तार से टकराने पर हुआ धमाका.

पटना. बड़ी खबर दानापुर से आ रही है जहां सरारी गुमटी स्थित जमालुदीन चक गांव के पास  रैक प्लेटफॉर्म पर ले जाने के दौरान एक बार फिर मालगाड़ी बेपटरी हो गई है. हादसा भयावह था, लेकिन राहत की बात यही है कि किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है.

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी बेपटरी होने के साथ ही हाईटेंशन तार से सट गयी जिससे एक बड़ा धमाका हुआ. वहां मौजूद लोग काफी डर गए थे. हाईटेंशन तार में शॉर्ट लगने के साथ ही बिजली ऑफ हो गई जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. इस मामले की जानकारी के बाद आरपीएफ समेत रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर मल गाड़ी को पटरी पर लाने में जुटे हैं . हालांकि इस मामले में कोई भी रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इमरजेंसी टीमें घटना के तुरंत बाद पहुंच गई थीं और अपने कार्य में लग गई हैं. यहां पर इमरजेंसी टीम के साथ-साथ है रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे हैं और रेलवे ट्रैक को ठीक करने के साथ-साथ मालगड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही बड़ी-बड़ी मशीनें भी लगाई गई हैं जिससे मालगाड़ी को सही से ट्रक पर फिर से खड़ा किया जाए.

हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी ने अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बता दें कि जमालुदीन चक के पास और  सारारी रैक प्वाइंट पर यह पहला हादसा नहीं है. यहां पहले भी मालगाड़ी डीरेल हो चुका है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bihar News

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 08:49 IST
अधिक पढ़ें