पटना. बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार मजबूत हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश हो लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान में बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश की राजधानी पटना में तड़के काफी तेज बारिश हुई. बिहार में कई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से कुछ इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही जमीन का कटाव भी होने लगा है. खासकर नेपाल की सीमा से लगते इलाकों में अभी से ही बाढ़ का असर देखा जाने लगा है. गांव में नदी का पानी घुसने और तेज कटाव होने की वजह से लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है. नेपाल के तराई के इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से सीमावर्ती इलाकों से होकर गुजरने वाली नदियां उफना गई हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में बारिश होती रहेगी. इस दौरान कहीं-कहीं काफी तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिने का भी अंदेशा है. ऐसे में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खासकर किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि बारिश का मौसम शुरू होते ही खेतीबारी का काम शुरू हो जाता है और किसानों का खेत आना-जाना शुरू हो जाता है. बिहार में पिछले कुछ दिनों में ठनका की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है, लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है.
बिहार में बाढ़ः सैकड़ों एकड़ खेत और घर नदी में समाए, कटाव के डर से खुद ही पक्का मकान ढहा रहे लोग
Pyaar Ka Side Effect: लव मैरिज करनेवाली लड़की की गुहार- हमें हमारे घरवालों से बचाओ-Video Viral
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का वादा- सूखाग्रस्त घोषित होगा बिहार, किसानों को हर स्तर पर दी जाएगी राहत
गोपालगंज में शराब माफिया ने की महिला की गोली मारकर हत्या, 7 अन्य को किया चाकू से जख्मी
राई से पहाड़ बनीं अनीशा, करेंगी माउंट एवरेस्ट फतह, बेस कैंप के लिए 20 अगस्त को होंगी रवाना
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 को, सीएम नीतीश के लिए नई संभावनाओं पर भी होगी चर्चा
अब चलती ट्रेन में नहीं होगी छुट्टे पैसे की झंझट, कुरकुरे-चिप्स लेने पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे यात्री
बिहार से बड़ी खबर, अग्निपथ योजना के तहत दानापुर बीआरसी में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
World Photography Day: बिहार का सबसे यंग फोटोग्राफर है पटना का प्रभात, बॉलीवुड स्टार भी करते हैं तारीफ- PHOTOS
Nawada Weather: मूसलाधार बारिश से नवादा में हर तरफ पानी ही पानी, किसानों को मिली थोड़ी राहत
खेत-खलिहानों का सीएम नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण, हो सकती है कोई बड़ी घोषणा
JDU MLC देवेश चंद्र ठाकुर होंगे बिहार विधान परिषद के सभापति, अवध बिहारी चौधरी बनेंगे स्पीकर: सूत्र
गंडक बैराज से पानी का डिस्चार्ज हुआ कम
इस बीच एक राहत वाली खबर है. गंडक बैराज से पानी का डिस्चार्ज कम हो गया है, ऐसे में नदी के बहाव वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार, पिछले तकरीबन 30 घंटे के गंडक नदी पर बने बैराज से पानी छोड़ने की रफ्तार काफी कम हुआ है. पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में कमी आने से बैराज से पानी के डिस्चार्ज में कमी आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Bihar weather, IMD forecast