Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

Manish Kashyap News: मनीष कश्यप के साथ पीएमसीएच में हुई थी मारपीट? अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर

Written by:
Last Updated:

Youtuber Manish Kashyap News: बीजेपी नेता मनीष कश्यप की पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों से बहस के बाद पिटाई हुई थी जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी है. इस कारण मनीष कश्यप को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि सोमवार को पीएमसीएच में मारपीट की घटना के बाद पीरबहोर थाना पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली थी. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
हाइलाइट्स

पटना. बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप की सोमवार को पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों के कहासुनी हो गई थी जिसके बाद उनको बंधक बना लिया गया था और उनके साथ मारपीट की भी खबर सामने आई थी. ये घटना तब हुई जब मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी करने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे.अब मनीष कश्यप की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि पीएमसीएच में पिटाई के कारण उनको गंभीर चोट आई है और इसके बाद युटुबर मनीष कश्यप अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मनीष कश्यप के साथ पीएमसीएच में  हुई थी मारपीट अस्पताल की तस्वीर आई सामने
पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए मनीष कश्यप.

बताया जा रहा है कि वहां उनकी महिला डॉक्टर से बहस हो गई थी. डॉक्टरों का आरोप है कि मनीष कश्यप ने उनसे असभ्यता से बात की, जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें पीटा. हालांकि, बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मनीष कश्यप को बचाया. जानकारी के अनुसार, पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों और गार्ड ने मनीष कश्यप  की जमकर पिटाई की थी और एक कमरे में बंद कर दिया गया था. इसके बाद पीरबहोर थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मनीष कश्यप को छोड़ा गया था.

पीएमसीएच में क्या हुआ था?

कहा जा रहा है कि मनीष कश्यप सोमवार शाम को पीएमसीएच में किसी मरीज की पैरवी करने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान वहां पर काम करने वाली एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ उलझ गए. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान मनीष कश्यप इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रांगण में वीडियो बनाने लगे, जिसके बाद जूनियर डॉक्टर भड़क गए. इस दौरान उनका मोबाइल भी छीन लिया गया था और मोबाइल से वीडियो डिलीट करने के बाद लौटाया गया.

पीरबहोर थाना पुलिस ने क्या कहा?

हालांकि, इस मामले में पटना के पीरबहोर थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने मीडिया से बताया कि,पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर और मनीष कश्यप की पिटाई का कोई मामला नहीं है. जूनियर डॉक्टर और मनीष कश्यप के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. दोनों के बीच मामले को बाद में आपस में ही सुलझा लिया गया और दोनों ही पक्षों की ओर से किसी तरह का आवेदन थाने में नहीं दिया गया.

About the Author

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिटल मीडिया, राष्ट्रीय प्रसंग (पत्रिका), प्रभात खबर, सन्मार्ग के साथ दिल्ली, हैदराबाद, पटना और रांची सहित कई अन्य शहरों में योगदान. टीवी न्यूज प्रोग्रामिंग का विशेष अनुभव. मंत्रालयों से संबंधित पत्रकारीय कार्यों में भागीदारी.
homebihar
मनीष कश्यप के साथ पीएमसीएच में हुई थी मारपीट? अस्पताल की तस्वीर आई सामने
और पढ़ें

फोटो

1 फिल्म में समाए 72 गाने, 93 साल बाद भी कोई माई का लाल नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

ट्रेन में सफर करते टाइम जम जाएगी धाक! जान लीजिए इन साइनेज का मतलब

गार्डनिंग का गुप्त मंत्र, एक बार लगाओ, पीढ़ियों तक मिलेगी हरियाली

खेतों में लगा दें 50 रुपए का ये लाल-पीला जुगाड़! कीड़े, मक्खी, माहू हो जाएंगे...

दीवारों पर है छिपकली का बसेरा, सिर्फ 10 रुपये के नुस्खों से भागेगी घर से दूर

और देखें

ताज़ा समाचार

जे खेत बा उजड़ले, ऊ कहत बा हम बुआई करब...पीएम मोदी का RJD-कांग्रेस पर सीधा वार

बिहार में आज कहीं जुबानी जंग तो कहीं नेता जी के पकोड़े वाला रंग

14 दिन की न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह, बेऊर जेल में कटेंगी रातें

Viral Video: राहुल गांधी ने नाव से नदी में लगाई छलांग, पकड़ने लगे मछली, वायरल हुआ अनोखा अंदाज

OMG: राहुल गांधी पहुंचे थे रैली करने, तालाब में कूदकर पकड़ने लगे मछली

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल