पटना. बिहार में अब समय से पहले यानी 7 जून तक मानसून दस्तक नहीं देगा. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की पहली बारिश के लिए बिहार के लोगों को 4 से 5 दिनों तक अतिरिक्त इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, केरल तट पर शुक्रवार को ही ही मानसून के बादल आने संभावना बनी थी, लेकिन केरल में ही 24 घंटे बाद मानसून दस्तक देगा. यही कारण है कि बिहार में भी आने में देरी होगी. बिहार में मानसून 12 से 13 जून के बीच आने के आसार हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के सभी 38 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने आंधी, तूफान के साथ बारिश होने की आशंका जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना का कहना है कि बिहार में अभी गर्मी की तपिश के बीच ही आंधी-तूफान के साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी होगी. दक्षिण बिहार में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है जबकि, उत्तरी एवं पूर्वी बिहार में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश के आसार हैं. इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरी व पूर्वी बिहार के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज आंधी चल सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है, ऐसे में उत्तरी बिहार में तेज आंधी के साथ कुछ इलाके में बारिश भी हो सकती है. कुछ इलाके में मेघगर्जन की भी संभावना है.
सीवान में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, हाल में ही लड़ा था मुखिया का चुनाव
नौकरी लगते ही प्रेमिका से शादी करने से मुकरा कांस्टेबल, SP ने हड़काया तो लिये सात फेरे
'जीवन की सांझ' की दर्दनाक कहानी, बेटे-बहू ने मां-बांप को घर से निकाला, वीडियो वायरल
पटना-गया-डोभी फोरलेन से जोड़े जा रहे 9 बाइपास, पटना हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में हो रहा काम
7 जुलाई के बाद क्या RCP सिंह बचा सकेंगे कुर्सी या JDU कोटे से किसी और को मिलेगा मौका ?
OMG! 12 घंटे तक नदी की तेज धार में बहता रहा किसान, 23 किलोमीटर दूर जाकर बची जान
32 की उम्र में 12 शादियां, हर बीवी से खुद को बताता था कुंवारा फिर करवाता था धंधा
क्या महज 5 लाख दहेज के लिए मार दी गई काजल? बेगूसराय में पंखे से लटका मिला शव
काली कमाई का 'कुबेर' निकला ड्रग इंस्पेक्टर, घर से 4 करोड़ कैश, 38 लाख के गहने बरामद
गया में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एके-56, AK-47 जैसे हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार
बचपन का प्यार के लिए इंजीनियर शौहर का कत्ल, बीवी ने आशिक को घर बुलाकर करवाया खून
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में प्री-मानसून का दौर है ऐसे में आंधी के साथ बारिश होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. किसी इलाके का मौसम मात्र तीन घंटे के अंदर बदल सकता है. उत्तरी बिहार में बारिश होने से वातावरण में नमी बढ़ेगी वहीं मध्य बिहार में तेज धूप होने से उमस लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |