पटना. देश के विभिन्न हिस्सों में हाई स्पीड रोड नेटवर्क का जाल बिछाया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट लॉन्च की है. इसके तहत भारत सरकार कई एक्सप्रेस वे का निर्माण करवा रही है और कई अभी भी पाइपलाइन में हैं. सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बीच बड़ी घोषणा की है. नितिन गडकरी ने भारतमाला फेज-1 के तहत 3 अतिरिक्त एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया है. इन्हीं में से एक है वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे. नया एक्सप्रेस वे 593 किलोमीटर लंबा होगा और इसे बनाने पर ₹28,500 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. बता दें कि इससे पहले भी बिहार में कई एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा हो चुकी है और प्रोजेक्ट पर काम आगे भी बढ़ चुका है.
सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला फेज-1 के तहत 3 अतिरिक्त एक्सप्रेस वे बनाने की बात कही है. घोषणा के अनुसार, वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा. इस हाईस्पीड रोड से वाराणसी से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जाना बेहद आसान हो जाएगा. इस हाईस्पीड रोड के बनने से न केवल आमलोगों को सुविधा होगी, बल्कि व्यवसायियों को भी काफी राहत मिलेगी. कई घंटों की यात्रा कुछ घंटों में पूरी की जा सकेगी. कमर्शियल वाहनों के साथ ही यात्री और निजी वाहनों की रफ्तार भी काफी बढ़ जाएगी. एक्सप्रेस वे का निर्माण होने के बाद धर्मनगरी वाराणसी दो राज्यों की राजधानी से सीधे जुड़ जाएगी.
Ajab Gajab! आम के पेड़ में दिखी भगवान गणेश जैसी आकृति, आस्था और श्रद्धा में डूबा पूरा गांव
नीतीश कुमार के खिलाफ गिरिराज सिंह ने खोला मोर्चा, कहा- अंतिम बार बने हैं मुख्यमंत्री
बिहार BJP कोर कमेटी की मंगलवार को दिल्ली में बैठक, दोनों सदनों में नेता चुनने पर होगा मंथन
16 अगस्त को होगा महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार! मंत्रियों के नाम कल होंगे फाइनल
बालू कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, थाना से कुछ दूर पर ही शूटर्स ने मारी गोलियां
महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला तय, आज 31 लोग लेंगे मंत्री पद की शपथ
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की छत की रेलिंग गिरी, हादसे में 17 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर
फोन कर क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार
BTSC ANM Recruitment 2022: बिहार में 10,000 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, बस होनी चाहिए ये डिग्री
Bihar: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस मुख्यालय में बवाल, प्रभारी को दी गालियां
पटना में स्कूल से झंडोत्तोलन कर लौट रहे दो शिक्षकों की ट्रेन से कटकर मौत
महागठबंधन सरकार के कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस के बनेंगे 2 मंत्री, आज होगी नामों की घोषणा
सासाराम-गया भी जुड़ेगा
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे बिहार से होकर भी गुजरेगा. हाईस्पीड रोड सासाराम और गया को भी कनेक्ट करेगा. सासाराम और गया के अलावा बिहार के अन्य शहर भी वाराणसी, कोलकाता और रांची से सीधे जुड़ जाएंगे. इससे व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. साथ ही इस एक्सप्रेस वे के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बदलने की भी संभावना है. बता दें कि प्रस्तावित हाईस्पीड रोड देश के उस हिस्से से होकर गुजरेगी जो खनिज संपदा से भरपूर है.
₹42,965 करोड़ की लागत से बनेंगे 2 और एक्सप्रेसवे
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे के साथ ही बेंगलुरु-कडपा-विजयवाड़ा और अटल प्रोग्रेसवे के निर्माण की भी घोषणा की गई है. 342.5 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-कडपा-विजयवाड़ा हाईस्पीड रोड पर ₹19,320 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. वहीं, अटल प्रोग्रेसवे के निर्माण पर ₹23,645 करोड़ की लागत आ सकती है. इससे आवागमन के और आसान होने की पूरी संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Bihar News, Union Minister Nitin Gadkari