लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / बिहार /

पटना नगर निगम ने पेश किया 2432 करोड़ रुपए का बजट, अब हर वार्ड में मिलेगी फ्री वाई-फाई, स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी की सुविधा

पटना नगर निगम ने पेश किया 2432 करोड़ रुपए का बजट, अब हर वार्ड में मिलेगी फ्री वाई-फाई, स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी की सुविधा

Patna Nagar Nigam Budget: बजट में 5 करोड़ के खर्च से स्मार्ट क्लास, साढ़े 3 करोड़ की लागत से ई लायब्रेरी बनाई जाएगी. वहीं प्रत्येक निगम अंचल में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा के क्लियर 29.70 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है. पटना नगर निगम के भवनों, कार्यालय सामुदायिक भवन और रैन बसेरों में सौर ऊर्जा से बिजली उपयोग में 5 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, जबकि निगम के अंतर्गत वाहनों में सीएनजी लगाने के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.

पटना नगर निगम ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023 -- 2024 के लिए 2432 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

पटना नगर निगम ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023 -- 2024 के लिए 2432 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

पटना. पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023 — 2024 के लिए 2432 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस अवसर पर नगर आयुक्त अनिमेष पराशर (Patna Municipal Commissioner Animesh Parashar) ने बताया कि इस बार पटना नगर निगम का 2432 करोड़ 17 लाख 60 हजार 98 रुपये का पेश किया गया है, जबकि 2023–24 के लिए 2154 करोड़ 54 लाख 22 हजार रुपये आय का अनुमान है. इस बार के बजट बजट में प्रत्येक वार्ड के दो सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास और दो प्रमुख स्थानों में वाई फाई जोन बनाया जाएगा.

वहीं बजट में 5 करोड़ के खर्च से स्मार्ट क्लास, साढ़े 3 करोड़ की लागत से ई लायब्रेरी बनाई जाएगी. वहीं प्रत्येक निगम अंचल में स्वास्थ्य  केंद्र की सुविधा के क्लियर 29.70 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है. पटना नगर निगम के भवनों, कार्यालय सामुदायिक भवन और रैन बसेरों में सौर ऊर्जा से बिजली उपयोग में 5 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, जबकि निगम के अंतर्गत वाहनों में सीएनजी (CNG) लगाने के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.

जानें बजट की मुख्य बातें 

निगम के अंतर्गत पार्को में ओपन जिम के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, वहीं शहर के लोगों के लिए ओपन वाई फाई के लिए 7 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. नगर निगम के बैठक में विधायकों की तरह पार्षदों के मानदेय में वृद्धि का भी मुद्दा उठाया गया. कई पार्षदों ने अपने मानदेय में वृद्धि करने की मांग की. बता दें, बीते 3 साल से यह लोग आवाज उठा रहे हैं. लेकिन इनके मानदेय में अभी तक वृद्धि नहीं की गई है. पार्षदों ने 25000 रुपये मानदेय करने की मांग की जिसमें मेयर सीता साहू (Mayor Sita Sahu) ने उनकी मांगों का समर्थन किया और कम से कम 15000 मानदेय करने की मांग भी की.

55 में अय्याशी का बुखार! गूगल पर ऑनलाइन एक नंबर सर्च करना पड़ा महंगा, अपराधियों ने लूट लिए 5 लाख

स्टैंडिंग कमिटी ने अपनाया सख्त रवैया 

वहीं वेतन भत्ता के मुद्दे पर स्टैंडिंग कमिटी के द्वारा सख्त रवैया अपनाया गया. पटना नगर निगम में कार्यरत नगर आयुक्त कार्यपालक पदाधिकारी तथा सिटी मैनेजर को होने वाले वेतन भुगतान पर स्टैंडिंग कमेटी ने सवाल खड़ा कर दिया है. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य आशीष सिन्हा ने कहा कि जब अधिकारी सरकार का काम कर रहे हैं तो उनके वेतन मद का पैसा नगर निगम क्यों भुगतान करें. इस मुद्दे पर पार्षदों में बहस भी हुई.

.

Tags: Bihar News, Patna Municipal Corporation, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 07:48 IST
अधिक पढ़ें