रिपोर्ट : सच्चिदानंद
पटना. बिहार से देवघर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब हर दिन लोग पटना से बाबा की नगरी देवघर मात्र एक घंटे में पहुंच सकेंगे. इसके लिए इंडिगो की फ्लाइट पटना से कल यानी की रविवार की दोपहर 12.35 बजे देवघर के लिए उड़ान भरेगी. 26 मार्च को पटना से देवघर तो 27 को रांची से देवघर के लिए विमान सेवा शुरू हो रही है. बाबा की नगरी में पहली बार लोग फ्लाइट से जा सकेंगे. इसको लेकर लोगों में खूब उत्साह है. ऐसे में सावन के महीने में लोगों को बड़ी आसानी होगी.
क्या है टाइमिंग
रविवार को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7944 देवघर एयरपोर्ट से सुबह 11:15 बजे उड़ान भरकर 1 घंटे में दोपहर 12:15 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट संख्या 6E 7945 दोपहर 12:35 बजे उड़ान भरकर 1:35 में देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसको लेकर लोग उत्साहित हैं. आज टिकट लेने वाले यात्रियों को इस फ्लाइट में यात्रा करने के लिए करीब तीन हजार रुपये चुकाने होंगे. इस रूट पर फ्लाइट की सेवा शुरू होने से लोग बाबा की नगरी में आसानी से पहुंच सकते हैं.
लगेंगे इतने रुपए
पटना से बाबा की नगरी जाने के लिए कल यानी कि 26 मार्च को पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट संख्या 6E 7945 दोपहर 12:35 बजे उड़ान भरेगी और एक घंटे में देवघर लैंड करेगी. इसके लिए अगर आप आज टिकट बुक करते हैं तो 2960 रुपए देना होगा.
कल से इस सेवा की शुरुआत हो रही है और हर दिन पटना से देवघर के लिए इंडिगो की सीधी उड़ान मिलेगी. आपको बताते चलें कि पटना से देवघर की दूरी करीब 250 किमी है, जिसे सड़क मार्ग से जाने में 6 से 7 घंटे तो वहीं ट्रेन से जाने में औसतन 6 घंटा लगता है. लेकिन फ्लाइट सेवा शुरू होने से मात्र एक घंटा लगेगा.
.
Tags: Bihar News, Jharkhand news, PATNA NEWS