Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

लालू यादव और पशुपति पारस में क्‍या खिचड़ी पक रही? चिराग मुश्किल में आएंगे या... चाचा का ये बयान खास संकेत दे रहा

Written by:
Last Updated:

Pashupati Kumar Paras News : पशुपति पारस के इन बयानों ने बिहार की सियासत में नई चर्चाओं को जन्म दिया है. लालू यादव के साथ उनके पारिवारिक और संभावित राजनीतिक रिश्ते की बात ने राजद और रालोजपा के बीच गठबंधन की अटकलों को हवा दी है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार चुनाव से पहले अपने बयान से सियासी हलचल तेज कर दी है. पारस ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ अपने पारिवारिक रिश्तों की बात करते हुए संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी जुलाई में यह तय कर लेगी कि इस चुनाव में वह किसके साथ गठबंधन में जाना चाहती है. हालांकि इशारा लालू यादव के साथ जाने की ओर ज्‍यादा लग रहा है. साथ ही उन्‍होंने अपने भतीजे और लोजपा के नेता चिराग पासवान पर तंज कसते हुए बिहार की सियासत पर भी टिप्पणी की.

लालू यादव और पशुपति पारस में क्या खिचड़ी पक रही ये बयान खास संकेत दे रहा..
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यह बयान दोनों पार्टियों के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो सकता है.

पशुपति पारस ने बताया कि 15 जनवरी को उनके आवास पर आयोजित चूड़ा-दही भोज में लालू प्रसाद यादव शामिल हुए थे. इस दौरान लालू ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनका हौसला बढ़ाया. पारस ने कहा, “लालू परिवार से हमारा पारिवारिक रिश्ता है. यह बड़े भाई-छोटे भाई का रिश्ता है.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में जब लालू यादव दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, तब वे उनसे मिलने गए थे.

बिहार की सियासत में गठबंधन की चर्चाओं के बीच पशुपति पारस ने साफ किया कि उनकी पार्टी जुलाई के पहले सप्ताह तक यह फैसला ले लेगी कि वे किस गठबंधन के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा, “मॉर्निंग शोज द डे होता है. अगर विपत्ति में आप हमारे साथ हैं, तो हम आपके साथ रहेंगे.” यह बयान लालू यादव के साथ संभावित गठबंधन की ओर इशारा करता है. पारस ने यह भी संकेत दिया कि उनकी पार्टी उन लोगों के साथ रहेगी, जो मुश्किल वक्त में उनका साथ देते हैं.

पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा. चिराग की बिहार में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर तंज कसते हुए पारस ने कहा, “खाने वाले की इच्छा होती है, भूख होती है, लेकिन खिलाने वाले की भी इच्छा तो होनी चाहिए.” उन्होंने हाल के एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि सीएम फेस की लोकप्रियता के लिए तेजस्वी यादव पहले स्थान पर हैं, नीतीश कुमार दूसरे, प्रशांत किशोर तीसरे, सम्राट चौधरी चौथे, और चिराग पासवान पांचवें या छठे स्थान पर हैं.

पारस ने चिराग की महत्वाकांक्षा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अपने मन से हम बोल देंगे कि प्रधानमंत्री बन जाएं? जनता चाहेगी, तब तो प्रधानमंत्री बनेंगे.” उन्होंने बिहार की सियासत का इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि पिछले 40 सालों में जितने भी लोग मुख्यमंत्री बनने के दावेदार बने, उनकी राजनीतिक दुर्गति हुई है. पारस ने चिराग को सलाह दी कि बिहार जाने की इच्छा रखना उनका मौलिक अधिकार है, लेकिन अंत में जनता ही मालिक है और वही तय करेगी कि बिहार का नेतृत्व कौन करेगा.

About the Author

Sandeep KumarSenior Assistant Editor
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in journalism for more than 17 years. Actively reported on Political and Government Affairs, Legal matters, Indian Railways, Meteorology, Delhi Government etc.. Special interest in journalism related to International Affairs and Legal and Social Issues. Experience of working in organizations like Zee News, NDTV, Dainik Jagran, Dainik Bhaskar, UC News (Alibaba.com), Dainik Mahamedha, Chetna Manch.
homebihar
लालू यादव और पशुपति पारस में क्‍या खिचड़ी पक रही? ये बयान खास संकेत दे रहा..
और पढ़ें

फोटो

गंदा नाला’ से ‘गुरु नानक देव मार्ग’ तक का सफर, सुल्तानपुर में बदलाव की मिसाल

सजा था मंडप, तैयार थी दुल्हन...लेकिन नहीं पहुंची बारात! टूट गए सारे सपने

बहराइच नाव हादसे के पीड़ितों से मिले सीएम योगी! 118 परिवारों को 21 करोड़ 55 लाख

रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2025: सौर पैनलों की सफाई अब करेगा रोबोट

और देखें

ताज़ा समाचार

जे खेत बा उजड़ले, ऊ कहत बा हम बुआई करब...पीएम मोदी का RJD-कांग्रेस पर सीधा वार

बिहार में आज कहीं जुबानी जंग तो कहीं नेता जी के पकोड़े वाला रंग

14 दिन की न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह, बेऊर जेल में कटेंगी रातें

Viral Video: राहुल गांधी ने नाव से नदी में लगाई छलांग, पकड़ने लगे मछली, वायरल हुआ अनोखा अंदाज

OMG: राहुल गांधी पहुंचे थे रैली करने, तालाब में कूदकर पकड़ने लगे मछली

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल