पटना. बिहार में राजनीतिक घटनक्रम हर पल बदल रहे हैं. माहौल ऐसा हो गया है कि कौन कब किसके समर्थन में हैं और कब विरोध में इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में बिहार की सियासत में कब क्या हो जाए यह कहना मुश्किल हो गया है. प्रदेश की राजनीति में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने अचानक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करने की बात कह दी है. ऐसे में राजनीतिक हलचल का तेज होना लाजमी है. अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार चिराग पासवान सीएम नीतीश के समर्थन में आगे क्यों आ गए? ऐसा क्या हो गया कि चिराग पासवान जिनके हर कदम की आलोचना करते नहीं थकते थे अब उन्हीं के द्वारा उठाए गए एक कदम पर राजनीति न करने की सलाह दे रहे हैं?
दरअसल, बिहार में इन दिनों जातिगत जनगणना का मसला गरमाया हुआ है. बदलते हालात को देखते हुए नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात के बाद ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की घोषणा की है. इस बैठक में भाजपा भी शामिल हो रही है. अब चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार के इस कदम का समर्थन किया है. इस बैठक में भाजपा के शामिल होने को लेकर पूछ गए सवाल पर चिराग ने कहा कि यह अच्छी बात है, क्योंकि सबको अपना पक्ष रखने का अधिकार है.
ग्रामीण विकास विभाग के अफसर के ठिकानों पर छापे, बैंक लॉकर में मिले 2 गोल्ड बिस्किट, पटना में 3 फ्लैट
क्या महज 5 लाख दहेज के लिए मार दी गई काजल? बेगूसराय में पंखे से लटका मिला शव
'जीवन की सांझ' की दर्दनाक कहानी, बेटे-बहू ने मां-बांप को घर से निकाला, वीडियो वायरल
सीवान में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, हाल में ही लड़ा था मुखिया का चुनाव
नौकरी लगते ही प्रेमिका से शादी करने से मुकरा कांस्टेबल, SP ने हड़काया तो लिये सात फेरे
गया में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एके-56, AK-47 जैसे हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार
अमीर बनने की ख्वाहिश में दिनदहाड़े लूटते थे बैंक, रिश्तेदारों के घर छिपाया जाता था कैश
बचपन का प्यार के लिए इंजीनियर शौहर का कत्ल, बीवी ने आशिक को घर बुलाकर करवाया खून
काली कमाई का 'कुबेर' निकला ड्रग इंस्पेक्टर, घर से 4 करोड़ कैश, 38 लाख के गहने बरामद
7 जुलाई के बाद क्या RCP सिंह बचा सकेंगे कुर्सी या JDU कोटे से किसी और को मिलेगा मौका ?
OMG! 12 घंटे तक नदी की तेज धार में बहता रहा किसान, 23 किलोमीटर दूर जाकर बची जान
पटना-गया-डोभी फोरलेन से जोड़े जा रहे 9 बाइपास, पटना हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में हो रहा काम
नीतीश के साथ हैं चिराग
बिहार में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. चिराग पासवान ने कहा कि वह इस मुद्दे पर नीतीश कुमार के साथ हैं. बिहार की कई पार्टियां जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिएऔर जातिगत जनगणना जल्द से जल्द होनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सर्वदलीय बैठक से कुछ नहीं होने वाला है. मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द जातिगत जनगणना करवाना चाहिए. भाजपा के सर्वदलीय बैठक में शामिल होने पर चिराग पासवान ने कहा कि यह अच्छी बात है.
राजद नेताओं को दी शुभकामनाएं
राजद के राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों को चिराग पासवान ने शुभकामनाएं दी हैं. जदयू द्वारा अभी तक राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा न करने और आरसीपी सिंह पर चिराग ने कहा कि यह जदयू का अंदरूनी मामला है. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि आरसीपी सिंह ने जदयू के लिए काफी कुछ किया है. राज्यसभा में किसे भेजना है या नहीं भेजना है यह पार्टी पर निर्भर करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Chief Minister Nitish Kumar, Chirag Paswan